SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 88
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ व्याख्या तोड़ लगाया जाए, तो वह अतिचार है । कुछ बिचारक पर-विवाद का एक अर्थ यह भी करते हैं, कि अपना स्वयं का दूसरा विवाह न करना। तीव्र-काम-भोगलिभाषा: कामाभिलाषा को मन्द करना चाहिए, क्षीण करना चाहिए । तीव्र कामाभिलाषा के व्रतभंग होने की सम्भावना रहती है। अतः वासना पर संयम रखने का प्रयत्न करना चाहिए। स्वदार-सन्तोष-व्रत का उद्देश्य भी यही है, कि भोगभिलाषा मन्द हो। : २६ : पञ्चम अपरिग्रह-अणुव्रत मूल : पंचमं अणव्वयं थूलाओं परिग्गहाओ वेरमणं खेत-वत्थूणं जहापरिमाणं, हिरण्ण-सुवण्णाणं जहापरिमाणं धण-धन्नाणं जहापरिमाणं, दुप्पय-चउप्पयाणं, जहापरिमाणं कुप्पस्स: जहापरिमाणं। एवं मए जहा परिमाणं कयं, तओ अइरित्तस्स परिग्गहस्स पच्चक्खाणं । जावज्जीवाए, एगविहं तिविहेणं, न करेमि, मणसा, वयसा, कायसो । एयस्स पंचमस्स थूलग-परिग्गह-परिमाण व्वयस्स समणोवासएणं पंच आइयारा जाणि यव्वा, न समायारियव्वा । १. कुवियस्स' भी पाठ है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002714
Book TitleShravaka Pratikramana Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorVijaymuni Shastri
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1986
Total Pages178
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari, Philosophy, Ritual, & Paryushan
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy