________________
२४
सामायिक-सूत्र
अरिहन्त भगवान् धर्म के दाता हैं, धर्म के उपदेशक हैं, धर्म के नेता हैं, धर्म के सारथी हैं । ___इस प्रकार प्रस्तुत पाठ में अनेक उपमाओं द्वारा भगवान् की स्तुति की गई है।
:११:
___ समाप्ति-सूत्र मूल : एयरस नवमस्स सामाइय-वयस्स,
पंच अइयारा, जाणियव्वा, न समायरियव्वा, तं जहा :मणदुप्पणिहोणे, वयदुप्पणिहाणे, कायदुप्पणिहाणे, सामाइयस्स सइ अकरणया, सामाइयस्स अणवाहियस्स करणया, तस्स मिच्छा मि दुक्कई । सामइयं सम्मं काएण, न फासियं,न पालियं, न तीरियं, न किट्टियं, न सोहियं, न आराहियं, आणाए अणुपालियं न भवइ, तस्स मिच्छा मि दुक्कई ।
१. प्रणिपात-सूत्र आदि सामायिक के पाठों की विस्तृत व्याख्या एवं
विवेचन उपाध्याय श्रद्धय अमरचन्द्रजी म० कृत सामायिक-सूत्र भाष्य में देखिए।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org