________________
हैं अथवा अनेक सूक्ष्म एकेन्द्रिय जीवों की अपेक्षा से सम्पूर्ण लोक में व्यापकता है, ऐसा जानना चाहिये ।
वादर वण्णप्फदियो णिरयादि गदीसु जाद तसजीवा । अव्वावगा हु सव्वे पुग्गलदव्वो तहा दुविहो ||67|| अन्वय वादरवणफदियो णिरयादि गदीसु जाद तसजीवा हु सव्वे अव्वावगा तहा पुग्गलदव्वो दुविहो ।
अर्थ - बादर वनस्पतिकायिक जीव तथा नरकादि गतियों को लेकर जितने त्रस जीव हैं वे सभी निश्चय से अव्यापक हैं - अर्थात् सम्पूर्ण लोक में व्याप्त नहीं हैं तथा पुद्गल द्रव्य दोनों प्रकार का अर्थात् व्यापक और अव्यापक रूप है ।
जम्हा दु लोगपूरणकरणे खलु होई कम्मणक्खंडो । सो पुग्गलो हु लोगे संपुण्णो वावगो तत्तो ||68||
अन्वय जम्हा दु लोगपूरणकरणे कम्मणक्खंडो होई सो पुग्गलो लोगे संपुण्णो तत्तो वावगो ।
T
अर्थ - जो लोक पूरण समुद्घात में कर्मों के खंड होते हैं । वे पुद्गल लोक में पूरित हो जाते हैं, इसलिए पुद्गल को व्यापक जानना चाहिये ।
अहवा परमाणूहिं अणंताणंतेहि संचिदो लोगो । तम्हा णाणापरमाणूणं पडिवावगो होई ||69|| अन्वय - अहवा अणंताणंतेहि परमाणूर्हि संचिदो लोगो तम्हा णाणापरमाणूणं पडिवावगो होई ।
अर्थ - अथवा अनंतानंत परमाणुओं के संचय से लोक बना है, इसलिए नाना परमाणुओं के प्रति व्यापक होता है ।
अव्वावग हु एगो अविभागी होइ सुहुमपरमाणू । अव्वत्तस्सत्तीदो केवलणाणव्व भव्वस्स |17011
( 20 )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org