________________
3. प्रकारवाचक क्रियाविशेषण अव्यय
सम्म
भली प्रकार
इत्थं
इस प्रकार
एवं
इस प्रकार
जहा/जह
जिस प्रकार
तहा/तह
उस प्रकार
तहेव जहेव सणिअं
उसी प्रकार जिस प्रकार धीरे-धीरे
अण्णहा
अन्यथा
जह-तहा
-
जैसे-तैसे
=
किस प्रकार
कहं/कह बहुसो
बहुत प्रकार से
बहुहा
प्रायः
वाक्य-प्रयोग
१. कज्जकरणेण पुव्विं तुमं सम्मं चिंतहि। - कार्य करने से पहले तुम भली प्रकार
से चिन्तन करो। २. बालएण कहा इत्थं जाणिज्जइ। - बालक के द्वारा कथा इस प्रकार
समझी जाती है। ३. एवं मंतिणा विवायो भग्गो।
इस प्रकार मंत्री द्वारा विवाद नष्ट
किया गया। ४. जहा/जह सो सुहं इच्छइ तहा/तह - जिस प्रकार वह सुख चाहता है, उसी अहं वि सुहं इच्छामि।
प्रकार मैं भी सुख चाहता हूँ।
(74)
प्राकतव्याकरण : सन्धि-समास-कारक-तद्धित-स्त्रीप्रत्यय-अव्यय
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org