________________
7. मानन्द छंद लक्षण-इसमें चार चरण होते हैं (चतुष्पदी) । प्रत्येक चरण में पांच मात्राएं
होती हैं और चरण के अन्त में लघु (1) पाता है। उदाहरण
मा रमसु, परिहरसु ।
। । । इय छंदु आणंदु।
-सुदंसणचरिउ 4.12 मर्थ इससे रमण मत करो, इसे त्याग दो। यह आनन्द छन्द है ।
8. गाहा छंद लक्षण-इसमें दो चरण होते हैं (द्विपदी)। प्रत्येक चरण में सत्ताइस मात्राएं होती
हैं । प्रथम व तृतीय यतियां शब्द के बीच में पाती हैं। उदाहरण - ।।5।।। । ।। ।।55 ।।। मयरद्धयनच्चु नडं,तिउ जंबुकुमार भेल्लियउ । ।।।। । । ।।।।।।। ss ।।। बहुवाउ ताउ णं दि,ट्ठउ कट्ठमयउ वाउल्लियउ ।।
-जंबूसामिचरिउ 9.1.5 अर्थ मकरध्वज का नाच नाचती हुई उन वधुनों को जंबुकुमार ने अपने सम्पर्क
में लायी हुई काठ की पुतलियों के समान देखा ।
१. खंडयं छंद
लक्षण -- इसमें चार चरण होते हैं (चतुष्पदी) । प्रत्येक चरण में तेरह मात्राएं . . होती हैं और चरण के अन्त में रगण (15) रहता है।
अपभ्रंश अभ्यास सौरभ ]
[ 197
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org