________________
उदाहरणयह मनुष्य हँसता है-एहो पर हसइ ।
(ग) निम्नलिखित वाक्यों को अपभ्रंश में रचना कीजिए । अव्ययों का प्रयोग कर
वाक्य बनाइए1. जब तक तुम पढ़ोगे तब तक मैं तुमको लाड़-प्यार करूंगा। 2. जब तक तुम जागते हो तब तक मैं चित्र देखता हूँ। 3. जहां तुम्हारा गांव है, वहां मेरा घर है । 4. जहां भी तुम जानोगे वहां प्रसन्न होओगे। 5. जिस प्रकार वह सुख चाहता है, उसी प्रकार मैं सुख चाहता हूँ। 6. जिस प्रकार तुम खेलते हो उसी प्रकार मैं खेलूंगा। 7. मन्त्री कहां रहता है। 8. वे सब कहां सोते हैं ? 9. मैं यहां सोता हूँ। 10. आज यहां मुनि आयेंगे। 11. तुम मत कूदो । 12. बालक नहीं उठता है । 13. माता नहीं थकती है। 14. यदि तुम कहते हो तो मैं गांव जाता हूँ। 15. यदि तुम कहोगे तो मैं खाना खाऊंगा। 16. जिस प्रकार तुम मन लगाकर खेलते हो उसी प्रकार पढ़ो भी। 17. जिस प्रकार मां पुत्र को पालती है उसी प्रकार राजा राज्य को पालता है। 18. जैसे तुम गाते हो वैसे नाचो भी। 19. तुम इस प्रकार मत बैठो । 20. तुम मद्य मत पीसो । 21. शत्रु लड़ा इसलिए मरा 22 जब तक वह सत्य बोलता है तब तक वह प्रसन्न होता है । 23. तुम पुत्र के बिना घर मत जायो । 24. तुम भी नाचो वह भी नाचेगा।
उदाहरणजब तक तुम पढ़ोगे तब तक मैं तुमको लाड़-प्यार करूंगा=जाम तहुं पढेसहि ताम हउं पई लड्डेसउं ।।
अपभ्रंश अभ्यास सौरभ ]
[ 137
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org