SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 159
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २२. गृहस्थ-धर्म १२८ १. सामान्य परिचय कि त्याग आदि करने की उतावल न करे और न ही अपनी शक्ति को छिपाए,निराश न हो और सन्तोष व धैर्यपूर्वक इन छहों क्रियाओं का अभ्यास करता रहे । इनका विस्तार तो आगे क्रम से किया जाने वाला है, परन्तु यहाँ इतना बता देना आवश्यक है कि इन क्रियाओंमें देव प्रतिमा आदि का अवलम्बन संवर नहीं है । प्रत्युत समता-भाव के उस अंश का नाम संवर है जो कि इसके सत्य आलम्बन से धीरे-धीरे चित्त में उत्पन्न तथा परिवृद्ध होता जाता है। (CC . N on शुभकरम जोग सुघाट आया, पार हो दिन जात है। । 'द्यानत' धरम की नाव बैठो, शिवपुरी कुशलात है। 2 - Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002675
Book TitleShantipath Pradarshan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJinendra Varni
PublisherJinendravarni Granthamala Panipat
Publication Year2001
Total Pages346
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Biography
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy