________________
आदर्श जीवन ।
खीमचंदभाई बिस्तर उठाकर रवाना हुए। आपने भाईके हाथसे बिस्तर ले लिए। दोनों स्टेशन पर दोनों भाइयोंका कैसा स्नेह था । सच है - सब दिन जात न एक समान ।
सभी रेलमें बैठे । गाड़ी रवाना हुई । बरात गाँव समनी में जानेवाली थी, इसलिए पालेज के स्टेशन पर उतर गई । समनी - वाले गाड़ियाँ और छकड़े लेकर बरातको लेने के लिए सामने आये थे । उन्हें कहा गया कि, " बरात में एक लड़का है । उसका नाम छगनलाल है । वह प्रासुक पानी पीता है और रातको भोजन नहीं करता । इसलिए पहले एक आदमीको भेजकर उसके लिए भोजनका इन्तजाम कराओ । ऐसा न हो कि, बरात पहुँचे तबतक रात हो जाय या तबतक भोजनकी वहाँ तैयारी ही न हो और उसे भूखा रहना पड़े । "
समनीवालोंने एक आदमीको घोड़ेपर आगे भेज दिया ।
उसने वहाँ जाकर सब प्रबंध कर दिया । बरात भी एक घंटा दिन रहते ही समनी गाँव के पास पहुँच गई । गाँवके बरात ठहर गई । समैयाकी - जुलसके साथ बरातको जानेकी - तैयारी होने लगी । लड़कीवालोंकी तरफ़के एक आद मीने आकर कहा कि, " सामैये में अभी देर लगेगी; रातहोगी । ज्यादा रात भी हो जाय । इसलिए जिनको रात्रिका नियम है वे चलकर भोजन करले । छगनलालजीको भेज दीजीए ।
92
3
Jain Education International
३.३.
दौड़कर अपने पहुँचे । आज
For Private & Personal Use Only
बाहर ही गाँव में ले
www.jainelibrary.org