________________
४६
मायापाश में फंस जाता, अथवा विवाह कर लेता । इस संबन्ध के अनेक आख्यान प्राकृत जैन कथा - ग्रंथों में उपलब्ध हैं ।
उज्जैनी निवासी वसुदत्ता का विवाह कौशांबी के धनदेव सार्थवाह के साथ हुआ था । एक बार उसका पति परदेशयात्रा के लिए गया । वसुदत्ता को पता चला कि व्यापारियों का काफला उज्जैनी जा रहा है। उज्जैनी में माता-पिता को मिलने की इच्छा से उसने अपने सास-ससुर से काफले के साथ जाने की अनुमति माँगी । उन्होंने कहा- तुम गर्भवती हो और तुम्हारा पति परदेश में है, अकेले तुम कहाँ भटकती फिरोगी ? लेकिन वह नहीं मानी और अपने शिशुओं को लेकर चल पड़ी। आगे जाकर वह काफले से भ्रष्ट हो गयी। इस बीच में उसका से लौट आया । अपने पुत्र और स्त्री के स्नेह के वशीभूत हो वह चल दिया ।
पति प्रवास उनकी खोज में
कितने ही प्रसंग ऐसे आते जब पोतवणिकों की पत्नियों को अपने शील की रक्षा करना कठिन हो जाता ।
चीन की यात्रा से लौटने पर अपनी पत्नी का व्यवहार देख धरण को उसके चरित्र पर संदेह होगया । टोप्प सेठ को उसने आदि से अंत तक सारा वृतान्त कह सुनाया । उसने कहा- मेरी पत्नी जीवित तो है, लेकिन शील से नहीं ।
कौशांबी के धनदत्त नामक व्यापारी की रूपवती कन्या सुंदरी का विवाह यशोवर्धन से हो गया था । लेकिन यशोवर्धन बड़ा कुरूप था अतएव उसकी पत्नी के मन वह नहीं भाता था ।
एक बार यशोवर्धन ने बहुत-सा माल लेकर परदेश जाने का इरादा दिया । उसने अपनी पत्नी से भी साथ चलने को कहा लेकिन उसने बहाना बना दिया । पति के परदेश चले जाने पर वह अपने पीहर जाकर रहने लगी ।
एक दिन अपने भवन की ऊपर की संवार रही थी कि कोई राजकुमार वहाँ से
१.
मंजिल में बैठी हुई वह अपने केश गुजरा। दोनों की आँखें मिल गई । सुन्दर के परदेश जाते समय उसकी माँ ने उसे उपदेश दिया बेटा ! विषय भोग से और चोरों से सदा अपनी रक्षा करना। याद रख, जवानी की उम्र जंगल के समान बड़ी मुश्किल से पार की जाती है। कहीं ऐसा न हो कि स्त्रियों के पाश में फंस जाओ । देखिए, कुमारपाल प्रतिबोध; 'रमणी के रूप' में 'नगरी के न्यायी पुरुष' शीर्षक कहानी तथा शुकसप्तति (कथा ३३) कथासरित्सागर उपकोशा की कथा (१-४)
वसुदेवहिंडी, पृ० ५९-६०
समराइच्चकहा, छठा भव
२.
३.
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org