SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 73
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तत्त्व : आचार: तत्त्व संग्रह का परिवर्जन करो।' तृष्णा का विप्रहान--विनाश मोक्ष कहा जाता है।' तृष्णा-क्षय-तृष्णा-नाश सब दुःखों को जीत लेता है-तृष्णा का नाश होने से सब दुःख नष्ट हो जाते हैं। भगवान् तथागत ने सुनक्खत्त लिच्छवि पुत्र को संबोधित कर कहा - "तृष्णा शल्य है--कांटा है, बाण की तीखी नोक सदृश है। अविद्या विष है। इनका रोपण-वपन, छन्द-राग-लालच और व्याप-द्रोह, डाह या द्वेष के कारण होता है।" जम्बूखादक परिव्राजक ने सारिपुत्त से जिज्ञासा की-"आयुष्मन् सारिपुत्त ! लोग तृष्णा की पुनः पुन: चर्चा करते हैं, तृष्णा-तृष्णा कहते हैं, आयुष्मान् ! तृष्णा क्या है ?" सारिपुत्त ने कहा--"आयुष्मन् ! काम-तृष्णा, भव-तृष्णा तथा विभव-तृष्णातृष्णा तीन प्रकार की है।" परिव्राजक ने फिर प्रश्न किया-"क्या कोई ऐसा मार्ग है, जिसका अवलम्बन करने से तृष्णा का प्रहाण या नाश हो सकता है ?" सारिपुत्त ने कहा-"आर्य ! अष्टांगिक मार्ग ही वह मार्ग है, जिसके अवलम्बन से तृष्णा का प्रहाण या नाश हो सकता है।" "आयुस्मन् ! अप्रमत्त -प्रमादरहित-सावधान होकर उस पथ पर गतिशील रहना चाहिए।"५ जम्बूखादक परिव्राजक ने आयुस्मान् सारिपुत्त से जिज्ञासा की-"आयुष्मान् सारिपुत्त ! लोग भव की पुनः-पुन: चर्चा करते हैं, भव-भव कहते हैं, आयुष्मान् ! भव क्या है ?" ____सारिपुत्त ने कहा- "आयुस्मान् ! काम-भव, रूप-भव तथा अरूप-भद—ये तीन भव हैं।" परिव्राजक ने फिर पूछा--"क्या कोई ऐसा मार्ग है, जिसका अवलम्बन करने से इन भवों का प्रहाण या नाश हो सकता है ?" १. सन्निधि परिवज्जये। -थेरगाथा ७०१ २. तण्हाय विप्पहानेन निव्वाणं इति वच्चति । -सुत्तनिपात ६८.५ ३. सब्बदानं धम्मदानं जिनाति, सब्बं रसं धम्मरसो जिनाति । सब्बं रति धम्मरती जिनाति, तण्हक्खयो सब्बदुक्खं जिनाति ।। - धम्मपद २४.२१ ४. मज्झिमनिकाय ३.१.५ सुनक्खत्त सुत्तन्त पृष्ठ ४४७ ५. संयुत्त निकाय दूसरा भाग तण्हा सुत्त ३६.१० पृष्ठ ५६ Jain Education International 2010_05 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002623
Book TitleAgam aur Tripitak Ek Anushilan Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagrajmuni
PublisherConcept Publishing Company
Publication Year1991
Total Pages858
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Philosophy, Conduct, & Story
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy