SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 162
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १०२ आगम और त्रिपिटक : एक अनुशीलन [ खड : ३ रानामय जीवन होता है । ऐसे जीवन के सम्यक् निर्वाह हेतु विधि - निषेध के रूप में शास्त्रों में अनेक प्रेरणा-सूत्र प्रदान किये गये हैं, जो बहुत उपयोगी तथा हितप्रद है। जैन तथा बौद्धपरंपरा में इस सम्बन्ध में जो पथ-दर्शन दिया गया है, वह निश्चिय ही बड़ा अन्तःप्रेरक है, काफ़ी समानता लिये है । यह वाञ्छित है, एक मुनि या भिक्षु का प्रत्येक कार्य ऐसा हो, जिससे संयम, वैराग्य साधना और शील की दिव्य आभा प्रस्फुटित होती हो । भिक्षु को चाहिए, वह साधुओं, सत्पुरुषों के साथ ही संस्तव - परिचय संपर्क रखे । ' साधक को चाहिए, वह किसी अन्य का तिरस्कार, अपमान न करे। 2 बाल --- अज्ञानी का संग मत करो। उससे कोई लाभ नहीं । जो वैसा करता है, वह स्वयं अज्ञानी है । 3 मुनि को चाहिए, वह अनुवीक्षण पूर्वक — सोच-विचार के साथ मित-परिमित - सीमित, अदुष्ट असत्यादि दोष वर्जित संभाषण करे — बोले । इससे वह सत्पुरुषों के मध्य प्रशंसा प्राप्त करता है । * वचन ऐसा हो, जो सत्य हो, हितप्रद हो, परिमित हो, ग्राहक या ग्राहक — विवक्षित आशय का सम्यक् रूप में द्योतक हो । साधक को चाहिए, वह निद्रा का बहुमान न करे, निद्रा में रस न ले, अधिक न सोए । जो जिनके पास धर्म - पदों - धर्म - शास्त्रों का शिक्षण प्राप्त करे, वह उनके प्रति विनय रखे--उनके साथ विनयपूर्ण व्यवहार करे । मस्तक पर अंजलि बांधे, नमन - प्रणमन करे । मन द्वारा, वाणी द्वारा, शरीर द्वारा सदा उनका सत्कार करे, आदर करे । १. चुज्जा साहूहि संथवं । २. ण बाहिरं परिभवे । - दशकालिक सूत्र ८.३० ३. अलं बालस्स संगेणं जे वा से कारेति बाले । - आचारांग सूत्र १.२.५.८ ४. मियं अदुट्ठ सयाणमज्झे - दशवैकालिक सूत्र ८.५३ ७. जस्संतिए अणुवीइ भासए, लहई पसंसणं । ५. सध्वं च हियं च मियं च गाहगं च । - दशर्वकालिक सूत्र ७.५५ - Jain Education International 2010_05 ६. णिद्दं च ण बाहुमण्णिज्जा । - प्रश्न व्याकरण सूत्र २.२.३ - दशर्वकालिक सूत्र ८.४२ घम्मपयाई सिक्खे, पजे | तस्संतिए वणइयं सक्कारए सिरसा कायfग्गरा भो मणसा य णिच्चं ॥ पंजलीओ, – दशर्वकालिक सूत्र ६.१.१२ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002623
Book TitleAgam aur Tripitak Ek Anushilan Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagrajmuni
PublisherConcept Publishing Company
Publication Year1991
Total Pages858
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Philosophy, Conduct, & Story
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy