SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 141
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८१ तत्त्व : आचार : कथानुयोग ] साता गिरिर-- "वे असत्य भाषण नहीं करते । वे कठोर वचन प्रयोग नहीं करते । आपत्तिजनक बात नहीं कहते । वे सार्थक एवं श्रेयस्कर बात ही कहते हैं ।' 179 हेभवत --"क्या वे काम में अनुरक्त नहीं हैं ? ब्रह्मचारी हैं ? क्या उनका चरित्र निर्मल है ? क्या वे मोह को अतिक्रान्त कर चुके हैं ? क्या वे धर्मों के सन्दर्भ में चक्षुष्मान् हैं ? क्या धर्मों को देखते हैं ? जानते हैं ? "" सातागिरि - "दे काम में अनुरक्त नहीं हैं, ब्रह्मचारी हैं । उनका चित्त निर्मल है । वे मोह को अतिक्रान्त कर चुके हैं। वे धर्मों के द्रष्टा हैं ।" 3 यों परस्पर विचार-विमर्श कर, चर्चा कर दोनों यक्ष भगवान् के पास आये, प्रश्न पूछे, समाहित हुए । अहिसा पार्थिव शरीरमय, जलीय शरीरमय, आग्नेय शरीरमय, वायव्य देहधारी, बीजरूप कनेवरयुक्त, हरितकायिक, जलचर, स्थलचर, खेचर आकाशचारी, त्रस — चलने फिरने वाले, त्रस्त होते - वेदनानुभूति करते प्रतीत होने वाले, स्थावर - स्थितिशील नहीं चलने फिरने वाले जीवों-सभी प्राणियों के लिए क्षेमकरी - कल्याणकारिणी है । " तुम वही हो, जिसे तुम हन्तव्य - मारने योग्य मानते हो। तुम वही हो, जिसे तुम आज्ञापवितव्य --- अपनी आज्ञा में - दासत्व में रखने योग्य मानते हो। तुम वही हो, जिसे तुम परितापयितव्य - परिताप देने योग्य मानते हो। तुम वही हो, जिसे तुम परिघातयितव्य १. भुसा च सो न भणति, अथो न खीणव्यपथो । अथो भूतियं नाह, मन्ता अत्थं सो भासति ॥ - सुत्तनिपात ६, हेमवत सुत्त ७ २. कच्चि न रज्जति कामेसु, कच्चि चित्तं अनाविलं ! कच्चि मोहं अतिक्कन्तो, कच्चि घम्मेसु चक्खुमा ॥ ३. न सो -- सुत्तनिपात ६, हेमवत सुत्त रज्जति कामेसु, अथो चित्तं अनाविलं । सब्बमोहमतिक्कन्तो, बुद्धो घम्मेसु चक्खुमा ॥ आचार - सुत्तनिपात हेमवत सुत्त ६ ४. तो विसिट्ठतरिया अहिंसा जा सा पुढवी- जल-अगणि मारुय वणस्सइ बीय हरियजलयर-थलयर-खयर तस थावर - सव्वभूयखेमकरी । -- प्रश्नव्याकरणसूत्र २. १. सूत्र १०८ Jain Education International 2010_05 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002623
Book TitleAgam aur Tripitak Ek Anushilan Part 3
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagrajmuni
PublisherConcept Publishing Company
Publication Year1991
Total Pages858
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, Philosophy, Conduct, & Story
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy