________________
१०८
बुद्ध-निर्वाण काल
यह अन्तर न केवल जीवन-प्रसंगों पर आधारित है। उन दोनों युगपुरुषों को किसी मी काल में ले जायें, तो भी उक्त समीक्षा और निष्कर्ष साथ दे सकते हैं । विषय की परिपूर्णता के लिए यहाँ पर भी काल-क्रम की दृष्टि से विचार कर लेना आवश्यक है । डॉ० राधाकुमुद मुकर्जी के शब्दों में काल-क्रम के साथ ही किसी को ऐतिहासिक पुरुष माना जा सकता है ।" यह बताया जा चुका है कि बुद्ध का काल - क्रम अपने आप में निश्चित नहीं हो. पा रहा है । साथ-साथ यह भी बताया जा चुका है कि महावीर का काल-क्रम स्वयं में सर्वसम्मत और निश्चित जैसा है । अत: उक्त जीवन-प्रसंगों के निष्कर्ष को महावीर की कालावधि के साथ तोलेंगे, तो बुद्ध के जन्म और निर्वाण का काल - क्रम भी स्वयं सामने आ जायेगा | महावीर और बुद्ध के निर्वाण काल का अन्तर २५ वर्ष है । महावीर का निर्वाण ई० पू० ५२७ है; अतः बुद्ध का निर्वाण ई० पू० ५०२ में होता है । जब हम उनके निर्वाणसमय को पा लेते हैं, तो उनके मूलभूत जीवन-प्रसंगों की काल-गणना निम्न प्रकार से बन जाती है :
आगम और त्रिपिटक : एक अनुशीलन
ई० पू० ५८२
ई० पू० ५५४
ई० पू० ५४७
जन्म गृह-त्याग
बोधि (कैवल्य ) निर्वाण
जन्म
गृह-त्याग बोधि प्राप्ति
ई० पू० ५४४ ई० पू० ५०२
महावीर और बुद्ध के जीवन-प्रसंगों का तुलनात्मक कार्यक्रम इस प्रकार बनता है :
महावीर
ई० पू० ५६६
ई० पू० ५६६
ई० पू० ५५७
ई० पू० ५२७
Jain Education International 2010_05
अजातशत्रु का बुद्ध से मिलन - श्रामण्यफल पूछना निर्वाण
[खण्ड :
बुद्ध
ई० पू० ५८२
ई० पू० ५५४
ई० पू० ५४७
ई० पू० ५०२
आयु में १७ वर्ष बड़े
इस प्रकार महावीर बुद्ध से थे । उनके जीवन काल की समसामयिकता ई० पू० ५८२ से ई० पू० ५२७ ( = ५५ वर्ष) रही। उनके धर्म प्रचार- काल की समसामयिकता ई० पू० ५४७ से ई० पू० ५२७ ( = २० वर्ष ) रही ।
1. Chronology is essential to biography. An individual cannot rank as a historical person unless his life and work are placed in time.
- Chandragupta Maurya and His Times, p. 2
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org