________________
उत्तर प्रदेश
जैन तीर्थ परिचायिका | दर्शनीय स्थल :
1. श्री दिगम्बर जैन मन्दिर बड़ीमूर्ति, रायगंज, अयोध्या। 2. प्राचीन श्री दिगम्बर जैन मन्दिर मोहल्ला कटरा एवं भगवान श्री सुमतिनाथ जन्मस्थान
(टोंक) चरणचिन्ह। 3. भगवान श्री ऋषभदेव राजकीय उद्यान, राजघाट । 4. भगवान श्री अनन्तनाथ जन्मस्थान टोंक एवं 19 तीर्थंकरों के चरणचिन्ह विराजमान हैं
मोहल्ला राजघाट। 5. भगवान श्री अभिनन्दन नाथ जन्मस्थान टोंक (चरण) चिन्ह (अशर्फी भवन चौराहा)
सुसहटी।
भरत बाहबली टोंक चरणचिन्ह अशर्फीभवन चौराहा। 6. भगवान श्री अजितनाथ जन्मस्थान टोंक मोहल्ला बक्सरिया टोला, तुलसी नगर। 7. भगवान श्रीऋषभदेव टोंक (जन्मस्थान) मोहल्ला स्वर्गद्वार, निकट पुराना थाना। 8. भगवान श्रीराम जन्मभूमि, मोहल्ला रामकोट। 9. श्री हनुमान गढ़ी मन्दिर, मोहल्ला रामकोट। 10. श्री कनक भवन मन्दिर, मोहल्ला रामकोट। 11. श्री वाल्मीकि रामायण भवन एवं चार धाम मन्दिर छोटी छावनी-अयोध्या, मोहल्ला
वासुदेव घाट।
मूलनायक : श्री सम्भवनाथ भ., पद्मासनस्थ।
जिला गोन्डा मार्गदर्शन : यह तीर्थ अयोध्या से 108 कि.मी. दूर, बलरामपुर रेल्वे स्टेशन से 16 कि.मी. तथा 1
श्री श्रावस्ती तीर्थ बहराइच से 45 कि.मी. दूर है। स्टेशन से बस, टैक्सी तीर्थ पर आने के लिए उपलब्ध है। सुबह 5 बजे से सायं 7.30 बजे तक बसों का आवागमन रहता है।
पेढ़ी: परिचय: तृतीय तीर्थंकर श्री सम्भवनाथ भगवान के च्यवन, जन्म, दीक्षा व केवलज्ञान कल्याणकों श्री दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र
से यह भूमि पावन बनी है। मुनि श्री कपिल केवली भी यहीं से मोक्ष सिधारे थे। यह स्थल कमेटी (श्रावस्ती) तीर्थ के साथ-साथ प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी है। चीनी एवं बर्मी मन्दिर भी यहाँ देखने योग्य चित्रशाला रोड, है। यह प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ भी है। भगवान बुद्ध के जीवन के 25 वर्ष यहीं व्यतीत हुए थे। जैन मन्दिर के पास, यहाँ दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजा सुबह 7 बजे तथा शाम 6.30 बजे आरती होती है। बहराइच
फोन : 05250-65294 उहरने की व्यवस्था : ठहरने हेतु श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला है तथा तीर्थ पर यात्रियों के आवास
हेतु 45 कमरों की व्यवस्था है। निःशुल्क भोजनालय है। आर्डर देने पर भोजन उपलब्ध हो जाता है। बलरामपुर में होटल आदि भी हैं।
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelib 17.org