________________
राजस्थान
जैन तीर्थ परिचायिका
मूलनायक : श्री महावीर स्वामी भगवान, श्वेतवर्ण।
पेढ़ी : श्री कल्याणजी सोभागचंदजी जैन श्वेताम्बर पेढी मु. पो. पिंडवाडा, जि. सिरोही (राजस्थान)
मार्गदर्शन : सिरोही रोड रेल्वे स्टेशन से 8 कि.मी. दूरी पर यह स्थान है। पिंडवाडा गाँव के
मंदिर मोहल्ले में यह मंदिर स्थित है। परिचय : मंदिर का निर्माण कार्य अति सुन्दर ढंग से किया गया है। साथ ही मंदिर में गुप्तकालीन
प्राचीन प्रभु प्रतिमा का दर्शन होता है। इस जिनालय के अलावा यहाँ चार अन्य जिनमंदिर हैं। ठहरने के लिये स्टेशन के सामने एक और गाँव में दूसरी धर्मशाला है।
मूलनायक: श्री संभवनाथ भगवान।
पेढ़ी: श्री संभवनाथ जैन पेढी मु. पो. वीरवाडा, स्टे. सिरोही रोड, जि. सिरोही-307 022 (राजस्थान) फोन : 02971-37138
मार्गदर्शन : यह तीर्थ राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 14 पर सिरोही से 15 कि.मी. दूर, सिरोही रोड स्टेशन
(पिंडवाडा) से 10 कि.मी. दूर वीरवाडा में स्थित है। आबू रोड से यह 55 कि.मी. दूर है। यहाँ से बामणवाड जी 2 कि.मी. नांदिया 8 कि.मी., बालदा 10 कि.मी., मानपुर 52 कि.मी., दियाणा 35 कि.मी. तथा उदयपुर 115 कि.मी. दूर है। यहाँ निकटतम स्टेशन सिरोही रोड है। जहाँ से बस, टैक्सी, रिक्शा आदि सभी साधन उपलब्ध रहते हैं। गाँव में भी हर समय टैक्सी, बस, रिक्शे की व्यवस्था रहती है। सिरोही रोड रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद-दिल्ली
ब्रॉडगेज लाईन पर अहमदाबाद से 270 कि.मी. दूर है। परिचय : यहाँ का इतिहास अति प्राचीन है। यह 52 जिनालय लगभग 800 वर्ष प्राचीन हैं। संवत्
2018 में इस मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई तथा श्री विमलनाथ भगवान् प्रतिष्ठित हुए। संवत् 2055 में इसका पुनः जिर्णोद्धार किया गया तथा पूरा जिनालय शुभ्र आरस पत्थर से सुन्दर कलात्मक रूप में बनाया गया। उस समय इसकी पुनः प्राण प्रतिष्ठा कर श्री संभवनाथ भगवान् को मूलनायक के रूप में आचार्य पद्मसूरीश्वर जी म. की निश्रा में प्रतिष्ठित किया गया। यहाँ से आधा कि.मी. दूर गाँव के बाहर श्री महावीर स्वामी का अति प्राचीन चौबीस जिनालय है। जो पौसिया मंदिर के नाम से जाना जाता है। गाँव के निकटवर्ती सिवेरा, मालनूँ,
अजारी तथा अंदरा आदि अति प्राचीन तीर्थ हैं। पूजा का समय प्रातः 8 से 1 बजे तक है। ठहरने की व्यवस्था : यहाँ एक धर्मशाला है। निकट में बामणवाड जी में सभी सुविधायुक्त
धर्मशाला एवं भोजनशाला की व्यवस्था है। अत: वहाँ ठहरकर यहाँ आना ठीक रहता है।
श्री झाडोली तीर्थ मूलनायक : श्री आदीश्वर भगवान, श्वेतवर्ण। पेढ़ी:
__ मार्गदर्शन : सिरोही रोड रेल्वे स्टेशन से 3 कि.मी. तथा श्री बामणवाडजी तीर्थ से 4 कि.मी. श्री आदीश्वर जैन श्वेताम्बर पेढी दूरी पर यह तीर्थस्थान है। सिवेरा यहाँ से 5 कि.मी. है। मु. पो. झाडोली, ता. पिंडवाडा, जि. सिरोही (राजस्थान) परिचय : यहाँ के मंदिर में तोरणों पर तथा स्तंभों के ऊपर तराशी हुई प्राचीन कला दर्शनीय है। फोन : (02971) 2170 किसी समय यह एक समृद्ध नगर रहा होगा। ठहरने के लिए धर्मशाला है।
98 Jain Education International 2010 03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org