SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 232
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ लोप (Elision) मुख-सुख, प्रयत्नलाघव या उच्चारण में शीघ्रता, स्वराघात आदि के कारण कभी-कभी कुछ ध्वनियों का लोप हो जाता है। लोप तीन प्रकार के हैं स्वरलोप- इसका प्रभाव प्रायः अव्ययों में देखा जाता है। यथा - अरण्ये , रणे (१४/४२) अपि > (३३/१८) इति > त्ति (३४/६१) २. व्यंजनलोप श्मशाने > सुसाणे (२/२०) केचित् > केई (६/११) किंचित् > किंचि (९/४८) ३. अक्षरलोप उल्लिखितः > उल्लिओ (१९/६४) व्यवदानम् > वोदाणं (२९/२८) महाप्राणीकरण (Aspiration) अल्पप्राण ध्वनियों का महाप्राण में परिवर्तन महाप्राणीकरण कहलाता है। उदाहरण रूप मेंस्पर्शतः > फासओ (१/३३) परुषः > फरुसा (२/२५) वसतिम् > वसहिं (१४/४८) पाटितः > फालिओ (१९/६४) अश्वा > अस्सा (२०/१४) प्रासुके > फासुए (२५/३) संस्तारे > संथारे (२५/३) घोषीकरण (Vocalization) घोषीकरण में अघोष ध्वनियों को घोष कर दिया जाता है। जैसे V V V V V V उत्तराध्ययन की भाषिक संरचना 215 Jain Education International 2010_03 For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002572
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayana Sutra ka Shailivaigyanik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmitpragyashreeji
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year2005
Total Pages274
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size10 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy