SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 555
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अस्तिकाय धर्म-स्वरूप | २२ε षद्रव्यों के नित्य - ध्रुवगुण षड् द्रव्यों के नित्य और ध्रुवगुण इस प्रकार हैं- ये षट् द्रव्य है, इनमें से ५ द्रव्य अजीव हैं और एक द्रव्य जीव चेतना लक्षण वाला है । धर्मास्तिकाय के ४ गुण हैं - (१) अरूपी, (२) अचेतन, (३) अक्रिय, और (४) गति सहायक लक्षण । अधर्मास्तिकाय के ४ गुण हैं - (१) अरूपी, (२) अचेतन, (३) अक्रिय, और (४) स्थिति सहायक लक्षण । आकाशास्तिकाय के ४ गुण - (१) अरूपी, (२) अचेतन, (३) अक्रिय, और (४) अवगाहन गुण । कालद्रव्य के ४ गुण - (१) अरूपी, (२) अचेतन, (३) अक्रिय और (४) नव-पुराणादि वर्तना लक्षण । पुद्गलास्तिकाय के ४ गुण – (१) रूपी, (२) अचेतन, (३) सक्रिय, और संयोग-वियोग का स्वभाव । जीवास्तिकाय के ४ गुण – (१) अनन्त ज्ञान, (२) अनन्त दर्शन, (३) अनन्त सुख, और (४) अनन्त वीर्य । ' शंका-समाधान - आकाश को निष्क्रिय बताया गया है, क्योंकि वह कुछ भी क्रिया नहीं करता है फिर उसमें विविध प्रकार की क्रियाएँ क्यों दिखाई देती हैं ? कई दर्शनिक आकाश से शब्द की उत्पत्ति मानते हैं, ऐसा क्यों ? इसका समाधान यह है कि आकाश में जो विविध क्रियाएँ होती दिखाई देती हैं, वे जीव और पुद्गल के क्रिया स्वभाव के कारण हैं । आकाश तो उन्हें अवकाश (क्षेत्र) देने के सिवाय और कुछ नहीं करता । जैसे - घर में उठने-बैठने, चलने-फिरने, खाने-पीने आदि की अनेक प्रकार की क्रियाएँ होती दिखाई देती हैं, किन्तु वे क्रियाएँ घर नहीं करता । वे तो घर में रहने वाले मनुष्य ही करते हैं, घर तो केवल आश्रय देता है, यही बात आकाश के विषय में समझनी चाहिए । शब्द आकाश से नहीं, पुद्गल (मेघ, विद्युत आदि) से उत्पन्न होता है । आकाश तो उसका क्षेत्रमात्र है । छह द्रव्यों का उपकारत्व निर्णय वैसे तो प्रत्येक द्रव्य अपने स्वरूप में स्थित है, किन्तु छहों द्रव्य परस्पर एक दूसरे के उपकारी और सहयोगी बनते हैं । जैन दर्शन के अनु १. आगम सार ग्रन्थ से 1
SR No.002475
Book TitleJain Tattva Kalika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherAatm Gyanpith
Publication Year1982
Total Pages650
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy