SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 426
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## Chapter 5, Verses 74-84 of Yoga Shastra: **Verse 73:** If the wind continues to flow through the Chandra Nadi for a month, the person's wealth will be destroyed. **Verse 74:** * **Meaning:** If the wind flows through all three Nadis (Ida, Pingala, and Sushumna) simultaneously, death will occur after two Praharas. If the wind flows through Ida and Pingala together, death will occur in ten days. If the wind flows only through Sushumna for a long time, death will occur quickly. **Verse 75:** * **Meaning:** If the wind continuously flows through the Chandra Nadi for ten days, it will cause anxiety and illness. If the wind alternates between the Surya and Chandra Nadis, flowing through one for half a Prahara and the other for half a Prahara, it will bring benefits, worship, and prestige. **Verse 76:** * **Meaning:** When the day and night are equal, with twelve hours each, it is called Vishuvat Kala. This occurs twice a year. If someone's eyes flicker during this Vishuvat Kala, they will surely die within a day and night. This flickering is also a sign of wind imbalance, so it does not contradict the current context. **Verse 77:** * **Meaning:** The transition of the wind from one Nadi to another is called "Sankranti." If five Sankrantis occur consecutively during the day, and on the sixth Sankranti the wind flows through the mouth, it indicates loss of friends, wealth, energy, and all other misfortunes, except death. **Verse 78:** * **Meaning:** If thirteen Sankrantis occur consecutively, and the wind flows through the left nostril, it indicates the onset of illness, anxiety, and other problems. **Verse 79:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for five consecutive days starting from the first day of Margashirsha month, death will occur in the eighteenth year from that day. **Verse 80:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for five consecutive days starting from the beginning of Sharad Ritu (Ashoj month), death will occur at the end of the fifteenth year from that day. **Verse 81:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for five consecutive days starting from the beginning of Shravan month, it indicates death in the twelfth year. **Verse 82:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for ten consecutive days starting from the first day of Jyeshtha month, death will surely occur at the end of the ninth year. **Verse 83:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for five consecutive days starting from the first day of Chaitra month, death will surely occur at the end of the sixth year. **Verse 84:** * **Meaning:** If the wind flows through the same Nadi for five consecutive days starting from the beginning of Magha month, it indicates death at the end of the third year.
Page Text
________________ योगशास्त्र पंचम प्रकाश श्लोक ७४ से ८४ में ही मृत्यु हो जाती है, यदि एक मास तक चंद्रनाड़ी में पवन चलता रहे तो उसके धन का नाश होता है ।। ७३ ।। तथा - वायु से मृत्यु का का ज्ञान | | ५३६ । वायुस्त्रिमार्गगः शंसेत् मध्याह्नात् परतो मृतिम् । दशाहं तु द्विमार्गस्थः, संक्रान्तौ मरणं दिशेत् ॥७४॥ अर्थ :- इड़ा, पिंगला और सुषुम्णा इन तीनों नाड़ियों में यदि एकसाथ पवन चलता रहे तो दो प्रहर के पश्चात् मरण होता है। इड़ा और पिंगला दोनों नाड़ियों में साथ में वायु चले तो दस दिन में मृत्यु होती है और . केवल सुषुम्णा में ही लंबे समय तक वायु चले तो शीघ्र मरण होता है ।। ७४ ।। ।५३७। दशाहं तु वहन्निन्दावेवोद्वेगरुजे मरुत् । इतश्चेतश्च यामार्धं, वहन् लाभार्चनादिकृत् ॥७५॥ अर्थ :- यदि निरंतर दस दिन तक चंद्रनाड़ी में ही पवन चलता रहे तो उद्वेग और रोग उत्पन्न होता है और सूर्य तथा चंद्रनाड़ी में वायु बार-बार बदलता रहे अर्थात् आधे प्रहर सूर्यनाड़ी में और आधे प्रहर चंद्रनाड़ी में वायु चलता रहे तो लाभ, पूजा, प्रतिष्ठा आदि की प्राप्ति होती है ।।७५।। तथा ।५३८। विषुवत् समयप्राप्तौ स्पन्देते यस्य चक्षुषी । अहोरात्रेण जीनीयात् तस्य नाशमसंशयम् ॥७६॥ अर्थ :- जब दिन रात समान हो, बारह-बारह घंटे का दिन-रात समान हो, जरा भी कम ज्यादा न हो उसे विषवत काल कहते हैं, ऐसे दिन वर्ष में दो ही आते हैं। ऐसे विषुवत् काल में जिसकी आंखे फरकती है, उसकी एक दिन रात में अवश्य ही मृत्यु हो जाती है, फरकना भी वायु का विकार है, इसलिए प्रस्तुत प्रसंग का भंग नहीं होता ।। ७६ ।। तथा | । ५३९ । पञ्चातिक्रम्य संक्रान्तीर्मुखे वायुर्वहन् दिशेत् । मित्रार्थहानी निस्तेजोऽनर्थान् सर्वान्मृतिं विना ।।७७|৷ अर्थ :- पवन का एक नाड़ी में से दूसरी नाड़ी में जाना, 'संक्रांति' कहलाता है। दिन में लगातार यदि ऐसी पांच संक्रांतियाँ बीत जाने के बाद छट्ठी संक्रांति के समय मुख से वायु चले तो वह मृत्यु को छोड़कर मित्रहानि, धन हानि, निस्तेज होना, उद्वेग, रोग, देशांतर -गमन आदि सभी अनर्थ सूचित करता है ।। ७७ ।। ।५४०। संक्रान्तीः समतिक्रम्य, त्रयोदश समीरणः । प्रवहन् वामनासायां, रोगोद्वेगादि सूचयेत् ॥७८॥ अर्थ :- यदि पहले कहे अनुसार तेरह संक्रान्तियों तक उल्लंघन हो जाने पर वायु वाम नासिका से बहे तो वह रोग, उद्वेग आदि की उत्पत्ति को सूचित करता ।५४१। मार्गशीर्षस्य संक्रान्ति - कालादारभ्य मारुतः । वहन् पञ्चाहमाचष्टे वत्सरेऽष्टादशे मृतिम् ॥७९॥ अर्थ :मार्गशीर्ष मास के प्रथम दिन से लेकर लगातार पांच दिन तक एक ही नाड़ी में पवन चलता रहे तो उस दिन से अठारहवें वर्ष में मृत्यु होगी ।। ७९ ।। तथा 11७८|| तथा ।५४२। शरत्संक्रान्तिकालाच्च, पञ्चाहं मारुतो वहन् । ततः पञ्चदशाब्दानाम् अन्ते मरणमादिशेत् ||८०|| यदि शरदऋतु की संक्रांति से अर्थात् आसोज मास के प्रारंभ से पांच दिन तक एक ही नाड़ी में पवन चलता रहे तो उस दिन से पंद्रहवें वर्ष के अंत में उसकी मृत्यु होगी ||८०|| अर्थ : | । ५४३ | श्रावणादेः समारभ्य पञ्चाहमनिलो वहन् । अन्ते द्वादश-वर्षाणां मरणं परिसूचयेत् ॥८१॥ || ५४४ । वहन् ज्येष्ठादिदिवसाद्, दशाहानि समीरणः । दिशेन्नवमवर्षस्य पर्यन्ते मरणं ध्रुवम् ॥८२॥ ||५४५। आरभ्य चैत्राद्यदिनात् पञ्चाहं पवनो वहन् । पर्यन्ते वर्षषट्कस्य, मृत्युं नियतमादिशेत् ॥ ८३|| ||५४६ | आरभ्य माघमासादेः, पञ्चाहानि मरुद् वहन् । संवत्सरत्रयस्यान्ते, संसूचयति पञ्चताम् ॥८४॥ अर्थ :- श्रावण महीने के प्रारंभ से पांच दिन तक एक ही नाड़ी में पवन चले तो वह बारहवें वर्ष में मरण का सूचक है। ज्येष्ठ महीने के प्रथम दिन से दस दिन तक एक ही नाड़ी में वायु चलता रहे तो नौ वर्ष के अंत में निश्चय ही उसकी मृत्यु होनी चाहिए। चैत्र महीने के प्रथम दिन से पांच दिन तक एक ही नाड़ 404
SR No.002418
Book TitleYogshastra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJayanandvijay
PublisherLehar Kundan Group
Publication Year
Total Pages494
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size24 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy