________________
( ७१ )
अपूपान् विविधाकारान् शाकानि विविधानि च । खाण्डवान् रसयागान्न तथेच्छन्ति यथाऽऽमिषम् ॥२॥ " तत्र मे बुद्धिरत्रैव विषये परिमुह्यते ।
न मन्ये रसतः किञ्चिन् मांसतोऽस्तीति किञ्चन" ॥३॥
64
" तदिच्छामि गुणान् श्रोतुं मांसस्याभक्षणे प्रभो ! | भक्षणे चैव ये दोषास्तांश्चैव पुरुषर्षभ ! " ॥ ४ ॥ " सर्व तन धर्मज्ञ ! यथावदिह धर्मतः । किञ्च भक्ष्यभक्ष्यं वा सर्वमेतद् वदस्व मे " ॥ ५ ॥ यथैतद्यादृशं चैव गुणा ये चास्य वर्जने । दोषा भक्षयतो येsपि तन्मे ब्रूहि पितामह ! " ॥ ६ ॥
44
,
भावार्थ - यह प्रत्यक्ष दृश्यमान मनुष्यलोग लोक में महाराक्षस की तरह दिखाई देते हैं, जो नाना प्रकार के भक्ष्यों को छोड़ कर मांसलोलुप मालूम होते हैं, क्योंकि नाना प्रकार के अपूप ( पूआ ) तथा विविधप्रकार के शाक, खंड (चीनी) से मिश्रित पक्वान्न और सरस खाद्य पदार्थ से भी विशेषरूप से आमिष (मांस) को पसन्द करते हैं । इस कारण इस विषय में मेरी बुद्धि मुग्धसी हो जाती है कि मांसभोजन से अधिक रसवाला क्या कोई दूसरा भोजन नहीं है ? इससे हे प्रभो ! मांस के त्याग करने में क्या २ गुण होते है, पहिले तो मैं यह जानना चाहता हूँ; पीछे खाने में क्या २ दोष हैं यह भी मुझे जानना है । हे धर्मतत्त्वज्ञ !