________________
स्याद्वादबोधिनी - १०५
शून्यवादी प्रमाता आदि को प्रमाण अथवा अप्रमाण से कदापि सिद्ध नहीं कर सकते । अप्रमाण कुछ कर नहीं सकता, अतः अप्रमाण से प्रमाता आदि सिद्ध नहीं हो सकते । शून्यवादियों के मत में प्रमाण के अवस्तु होने के कारण प्रमारण से भी प्रमाता आदि की सिद्धि होना सम्भव नहीं है । जिस प्रमाण से शून्यवादी अपने पक्ष की सिद्धि करना चाहते हैं वह भी बिना प्रमेय के नहीं बन सकता, क्योंकि प्रमाण कदापि निर्विषयक नहीं होता । नतः शून्यवादियों का सिद्धान्त उपहास करने योग्य है ।। १७ ।।
[ १ ]
इदानीं क्षणिकवादिन ऐहिकामुष्मिक व्यवहारानुपपन्नार्थ समर्थनमविमृश्यकारितं दर्शयन्नाह -
5 मूलश्लोक:
कृतप्रणाशा कृत-कर्मभोग
भवप्रमोक्षस्मृतिभङ्गदोषान् ।
उपेक्ष्य साक्षात् क्षणभङ्गमिच्छन्,
अहो ! महासाहसिकः परस्ते ।। १८ ।।
अन्वयः - कृतप्ररणाशदोषम्, प्रकृतकर्मदोषम्, भवभङ्गदोषम्, प्रमोक्षभंगदोषम्, ( इत्येतान् दोषान् द्वन्द्वान्ते श्रूय