________________
श्री भटेवा पार्श्वनाथ भगवान-चाणश्मा
अन्य मन्दिर वर्तमान में इसके अतिरिक्त एक मन्दिर व दादावाड़ी है ।
कला और सौन्दर्य धरणेन्द्र पद्मावती सहित परिकरयुक्त बालू की बनी प्रभु प्रतिमा अति ही मनोरम है । मन्दिर की निर्माण शैली भी अति सुन्दर है ।
मार्ग दर्शन मेहसाणा-हारीज मार्ग में मेहसाणा से 32 कि. मी. व यहाँ के रेल्वे स्टेशन से मन्दिर लगभग 1 कि. मी दूर है । मन्दिर तक कार व बस
जा सकती है । यहाँ से कम्बोई तीर्थ 16 कि. मी. है।
सुविधाएँ 88 ठहरने के लिए धर्मशाला है । जहाँ पर भोजनशाला की भी सुविधा उपलब्ध है ।।
पेढ़ी श्री चाणश्मा जैन महाजननी पेढ़ी, नानी वाणीयावाडनी नाके, बाजार । पोस्ट : चाणश्मा -384 220. जिला : पाटण (गुज.) फोन : 02734-23296.
547