________________
श्री दांतपाटक तीर्थ
तीर्थाधिराज 8 श्री आदिनाथ भगवान, श्वेत वर्ण, पद्मासनस्थ, लगभग 67 सें. मी. (श्वे. मन्दिर) ।
तीर्थ स्थल बनास नदि के तटपर बसे दांतीवाड़ा प्राचीन गाँव में ।
प्राचीनता प्राचीन काल का दांतपाटक गांव आज दांतीवाड़ा के नाम से विख्यात है ।।
यह मन्दिर लगभग ग्यारहवीं सदी पूर्व का निर्मित माना जाता है । इसके पूर्व बने मन्दिरों का पता लगाना कठिन है ।
इस मन्दिर में मूलनायक श्री आदीश्वर प्रभु की प्रतिमा पर उल्लेखित लेख के अनुसार वि. सं. 1236 में राउल राजा गजसिंहजी के राज्यकाल में आचार्य श्री विजय सोमसुन्दरसुरिजी द्वारा प्रतिष्ठित किये का उल्लेख है । हो सकता है उस वक्त इस मन्दिर का जीर्णोद्धार होकर भी पुनः प्रतिष्ठा हुई हो लेकिन इसके पूर्व के इतिहास का पता लगाना कठिन है ।
श्री शान्तिनाथ भगवान-प्राचीन प्रतिमा (नया मन्दिर)
GOI6ICE
श्री आदिनाथ जिनालय-दांतपाटक
496