________________
श्री प्रहलवीया पार्श्वनाथ भगवान-प्रहलादनपुर
देवी की प्रतिमा पर सं. 1315 फाल्गुन शुक्ला पंचमी का लेख उत्कर्ण है । एक और गुरु प्रतिमा पर वि. सं. 1274 फाल्गुन शुक्ला पंचमी का लेख उत्कीर्ण है। अम्बिका देवी की प्रतिमा पर श्री 'विसलराय विहार' अंकित है, जो संशोधनीय है । अन्य मन्दिरों में भी प्राचीन प्रतिमाओं के दर्शन होते है ।
मार्ग दर्शन अहमदाबाद-आबू रोड़ रेल व सड़क मार्ग में पालनपुर रेल्वे स्टेशन है । रेल्वे स्टेशन व बस स्टेण्ड से मन्दिर लगभग एक कि.मी. है । टेक्सी व
आटो की सुविधाएँ उपलब्ध है । मन्दिर तक कार व बस जा सकती है ।
सुविधाएँ ठहरने के लिए निकट में ही सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला है, जहाँ पर भोजनशाला की सुविधा भी उपलब्ध है ।
पेढ़ी श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, श्री पल्लविया पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर, हनुमानसेरी, पोस्ट : पालनपुर जिला : बनासकांठा (गुज.), फोन : 02742-53731.
495