________________
साधक जैसे-जैसे द्वेष से दूर हटता जाता है और जैसे-जैसे उसे विषयों के प्रति वैराग्य होता जाता है, त्यों-त्यों वह मोक्ष के अधिकाधिक निकट पहुँचता जाता है। 111. पाप-जहर - न हु पावं हवइ हियं, विसं जहा जीवियऽत्थिस्स ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 149]
- मरणसमाधिप्रकीर्णक 614 जैसे जीवितार्थी के लिए जहर हितकर नहीं होता, वैसे ही कल्याणार्थी के लिए पाप हितकर नहीं है। 112. ज्ञान-लगाम
हुंति गुणकारगाई, सुयरज्जूहिं धणियं नियमियाइं । नियगाणि इंदियाइं, जइणो तुरगा इव सुंदता ॥
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 149]
- मरणसमाधिप्रकीर्णक 623 ज्ञान की लगाम से नियन्त्रित होने पर अपनी इन्द्रियाँ भी वैसे ही संयमित हो जाती हैं । जैसे-लगाम से नियन्त्रित होने पर तेज दौड़नेवाला
घोड़ा ।
113. अनर्थ-मूल अत्थोमूलं अणत्थाणं ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 149]
- मरणसमाधिप्रकीर्णक - 703 अर्थ अनर्थों का मूल है। 114. विचित्र मानव जाति माणुसजाई बहु विचित्ता।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 150]
- मरणसमाधि प्रकीर्णक - 641 मानव-जाति बहुत विचित्र हैं। अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ड-6.84