________________
जो पाप-कर्मों से निवृत्त हैं, वे निदान रहित कर्म बन्धन के मूल से मुक्त कहे गए हैं। 58. धर्म कहाँ ?
गामेवाअदुवारणे,नेवगामेनेवरणेधम्ममाऽऽयाणह। . - श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 124)
- आचारांग 1/8/202 धर्म गाँव में होता है अथवा जंगल में ? वस्तुत: वह न तो गाँव में होता है और न ही जंगल में । वह तो आत्मा में है अर्थात् सम्यग् आचरण को धर्म जानो। 59. जीव-हिंसा
जे वेऽन्ने एएहिं काएहिं दंडं समारंभंति, तेसि पि वयं लज्जामो । . - श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 124] . - आचारांग - 1/84/203
यदि कोई अन्य भिक्षु भी जीव-निकाय की हिंसा करते हैं तो उनके इस जघन्य कार्य से भी हम लज्जित होते हैं। 60. देह की पुष्टि और क्षीणता आहारोवचया देहा परिसहा पभंगुरा ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 126]
- आचारांग - 1/83210 शरीर आहार से बढ़ता है; पुष्ट होता है और परिषहों से क्षीण होता
है।
61.
मैं अकेला एगे अहमंसि, न मे अस्थि कोइ, नयाऽहमवि कस्सवि ।
- श्री अभिधान राजेन्द्र कोष [भाग 6 पृ. 127]
- आचारांग - 1/8/6/222 अभिधान राजेन्द्र कोष में, सूक्ति-सुधारस • खण्ड-6. 71