________________
64. पोत्थइकमंडलाइंगहणविसग्गेसु पयतपरिणामो।
आदावणणिक्खेवणसमिदी होदि ति णिद्दिट्ठा ॥
पोत्थइकमंडलाइं
पुस्तक, कमंडल आदि
[(पोत्थइकमंडल)+(आई)] [(पोत्थइ)-(कमंडल)- (आइ) 2/1] [(गहण)-(विसग्ग) 7/2]
गहणविसग्गेसु
ले लेने और छोड़ने
पयतपरिणामो [(पयत) वि-(परिणाम) 1/1] बड़ी सावधानी का
भाव आदावणणिक्खेवण- [(आदावणणिक्खेवण)- आदाननिक्षेपणसमिति समिदी (समिदि) 1/1] होदि त्ति [(होदि) + (इति)]
होदि (हो) व 3/1 अक होता है
इति (अ) = पादपूरक पादपूरक णिद्दिवा (णिद्दिट्ठा) भूक 1/1 अनि कही गई
अन्वय- पोत्थइकमंडलाइं गहणविसग्गेसु पयतपरिणामो होदि त्ति आदावणणिक्खेवणसमिदी णिहिट्ठा ।
अर्थ- (साधु) पुस्तक, कमंडल आदि को (रखता है)। (उन वस्तुओं को) ले लेने (ग्रहण करने) और छोड़ने (धरने) में (उस साधु के) बड़ी सावधानी का भाव होता है । (इसलिए)(उस साधु के) आदाननिक्षेपणसमिति कही गई (है)।
नियमसार (खण्ड-1)
(77)