________________
परिभाषा-पाठ के प्रवक्ता और व्याख्याता ३४३ टोकाकार-पद्यनाभ-विरचित परिभाषावृत्ति पर रामनाथ सिद्धान्त वागीश रचित टीका है। इसका हस्तलेख म० म० हरप्रसाद शास्त्री द्वारा सम्पादित 'गवर्नमेण्ट ग्राफ बंगाल' द्वारा प्रकार शित हस्तलेख सूची भाग १. पृष्ठ २२० ग्रन्थाङ्क २२३ पर निर्दिष्ट है।
इस टीका तथा टीकाकार के विषय में हम इससे अधिक कुछ ५ नहीं जानते।
इस प्रकार इस अध्याय में परिभाषापाठ के प्रवक्ता और व्याख्याता वैयाकरणों का निर्देश करके अगले अध्याय में फिट-सूत्र के प्रवक्ता और व्याख्याताओं का वर्णन करेंगे।