________________
२७२
संस्कृत व्याकरण-शास्त्र का इतिहास
७. संक्षिप्तसारकार संक्षिप्तसार नामक उणादिवृत्ति शब्दकल्पद्रुमकोश में बहुधा उद्धृत हैं । यथा 'राहु' शब्द पर, पृष्ठ १६०, कालम १; 'सिन' शब्द
पर, पृष्ठ ३५२, कालम ३ । सम्भव है कि यह 'संक्षिप्तसार' अपरनाम ५ 'जोमर' व्याकरण से संबद्ध हो ।
इस प्रकार उणादिसूत्रों के प्रवक्ता और व्याख्यातामों का वर्णन करके अगले अध्याय में हम लिङ्गानुशासन के प्रवक्ता और व्याख्यातामों का वर्णन करेंगे।