SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 577
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ५४० संस्कृत व्याकरण-शास्त्र का इतिहास ३-हमारा विचार है कि अप्पय्य दीक्षित का काल सामान्यतया वि० सं० १५७५-१६५० के मध्य होना चाहिए। तभी विट्ठल, भट्टोजि दीक्षित और नीलकण्ठ दीक्षित के लेखों का समन्वय हो सकता है। संख्या ५ पर उद्धृत प्रमाण भी इसी काल को पुष्टि ५ करता है। ४- हमारा यह भी विचार है कि अप्पय्य दीक्षित नाम के सम्भवतः दो व्यक्ति हों। दाक्षिणात्य परम्परा के अनुसार अप्पय्य दीक्षित के पौत्र का भी यही नाम हो सकता है । यदि यह प्रमाणान्तर से परिज्ञात हो जाए. तो सभी कठिनाइयों का समाधान अनायास हो १० सकता है। २६. नीलकण्ठ वाजपेयी (सं० १६००-१६७५ वि०) नीलकण्ठ वाजपेयी ने अष्टाध्यायी पर 'पाणिनीयदीपिका' नाम्नी वत्ति लिखी थी। इस वत्ति का उल्लेख नीलकण्ठ ने स्वयं परिभाषा१५ वृत्ति में किया है।' यह 'पाणिनीयदीपिका' वत्ति सम्पत्ति अनुपलब्ध है । ग्रन्थकार के काल आदि के विषय में 'महाभाष्य के टीकाकार' प्रकरण में लिखा जा चुका है।' २७. विश्वेश्वर सूरि (सं० १६००-१६५० वि०) २० विश्वेश्वर सूरि ने अष्टाध्यायी पर भट्टोजि दीक्षित विरचित शब्दकौस्तुभ के आदर्श पर एक अति विस्तृत व्याख्या लिखी है। इसका नाम 'व्याकरण-सिद्धान्त-सुधानिधि' है। यह आदि के तोन अध्यायों तक ही मुद्रित हुआ। श्री दयानन्द भार्गव (अध्यक्ष संस्कृत विभाग, जोधपुर विश्व५२ विद्यालय) ने अपने १९-११-७६ के पत्र में सूचित किया है कि उन्हें 'व्याकरण-सिद्धान्त-सुधानिधि के शेष ४-८ तक पांच अध्याय भी मिल गये हैं। उन्हें ये अध्याय सन् १९७३ में जम्मू के रघुनाथ १. अस्मत्कृतपाणिनीयदीपिकायां स्पष्टंम् । पृष्ठ २६ ॥ २. द्र०-पूर्व पृष्ठ ४४१-४४२ ।
SR No.002282
Book TitleSanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYudhishthir Mimansak
PublisherYudhishthir Mimansak
Publication Year1985
Total Pages770
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy