SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 353
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ आठवां अध्याय अष्टाध्यायी के वार्त्तिककार ( २८०० विक्रम पूर्व ) ५ पाणिनीय अष्टाध्यायी पर अनेक आचार्यों ने वार्तिकपाठ रचे थे । उन के ग्रन्थ इस समय अनुपलब्ध हैं। बहुत से वार्तिककारों के नाम भी अज्ञात हैं । महाभाष्य में अनेक अज्ञातनामा आचार्यो के वचन 'अपर ग्राह' निर्देशपूर्वक उल्लिखित हैं । वे प्रायः पूर्वाचार्यों के वार्तिक हैं । पतञ्जलि ने कहीं-कहीं वार्तिककारों के नामों का निर्देश भी किया है, परन्तु बहुत स्वल्प । महाभाष्य में निम्न वार्तिक१० कारों के नाम उपलब्ध होते हैं 1 २. भारद्वाज । ५. बाडव । १. कात्य वा कात्यायन । ३. सुनाग । ४. क्रोष्टा । इनके अतिरिक्त निम्न दो वार्तिककारों के नाम महाभाष्य की टीकाओं से विदित होते हैं६. व्याघ्रभूति । १५ ७. वैयाघ्रपद्य । वार्तिक नाम से व्यवहृत ग्रन्थों के दो प्रकार - एक वार्तिक वे हैं, जिन की रचना सूत्रों पर हुई, और उन पर भाष्य रचे गये । इसी लिये कात्यायनीय वार्तिकों के लिये भाष्यसूत्र शब्द का व्यवहार होता है । यह प्रकार केवल व्याकरणशास्त्र में उपलब्ध होता है । दूसरे २० वार्तिक ग्रन्थ वे हैं, जिन की भाष्यों पर रचना की गई । जैसे न्यायभाष्यवार्तिक ।' २५ वार्तिक का लक्षण पराशर उपपुराण में वार्तिक का निम्न लक्षण लिखा हैउक्तानुक्तदुरुक्तानां चिन्ता यत्र प्रवर्तते । तं ग्रन्थं वातिकं प्राहुवासिकज्ञा मनीषिणः ॥' 1 १. इसी प्रकार शाबरभाष्य पर कुमारिल के श्लोक वार्तिक, तन्त्रवार्तिक । शंकर के बृहदारण्यक आदि भाष्यों पर सुरेश्वराचार्य के वार्तिक ग्रन्थ । २. तुलना करो - उक्तानुक्तदुरुक्तचिन्ता वार्तिकम् । काव्यमीमांसा पृष्ठ ५ ।
SR No.002282
Book TitleSanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYudhishthir Mimansak
PublisherYudhishthir Mimansak
Publication Year1985
Total Pages770
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy