________________
१९२
संस्कृत व्याकरण-शास्त्र का इतिहास
अध्याय का उपसंहार ___ इस अध्याय में पाणिनीय तन्त्र में स्मृत १०.. दश प्राचार्यों का वर्णन किया है। पूर्व अध्याय , में वर्णित. प्राचार्यों को मिलाकर
पाणिनि से प्राचीन २६ छबीस वैयाकरण आचार्यों का उल्लेख ५ प्राचीन संस्कृत वाङमय में उपलब्ध होता है ।
अब अगले अध्याय में भारतीय वाङमय में सुप्रसिद्ध प्राचार्य । पाणिनि और उसके शब्दानुशासन का वर्णन करेंगे।