SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 218
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ पाणिनीय अष्टाध्यायो में स्मृत आचाय १८१ अर्थात् शाकटायन के मत शब्द तीन प्रकार के हैं । जातिशब्द, गुणशब्द और क्रियाशब्द । यदृच्छा शब्द उसके मृत में नहीं हैं । महाभाष्यकार ने यदृच्छा शब्दों की सत्ता स्वीकार करके भी सिद्धान्त रूप से न सन्ति यदृच्छाशब्दाः स्वीकार किया है।' मीमांसक भी यदृच्छा शब्दों को स्वीकार नहीं करते । द्र० - लोकवेदाधिकारण १३ | अधि० ५ १० । १३ उपसर्ग - २० उपसर्ग प्रायः सब आचार्यों को सम्मत हैं । परन्तु शाकटायन आचार्य ' अच्छ' 'श्रद्' और 'अन्तर' इन तीन को भी उपसर्ग मानता है । इस विषय में बृहद्देवता २२६५ में शौनक लिखता है— प्रच्छ श्रदन्तरित्येतान् श्राचार्यः शाकटायनः । उपसर्गान् क्रियायोगान् मेने ते तु त्रयोऽधिकाः ॥ पाणिनि ने ' अच्छ' 'श्रत्' और 'अन्तर' की केवल गति संज्ञा मानी है । कात्यायन ने 'श्रत्' और 'अन्तर' शब्द की उपसर्ग संज्ञा का भी विधान किया है । " १५ arcerer के अन्य ग्रन्थ १. देवत ग्रन्थ - हम पूर्व लिख चुके हैं कि शौनक ने बृहद्देवता में शाकटायन के देवता विषयक अनेक मत उद्धृत किये हैं । अतः प्रतीत होता है । शाकटायन ने ऋग्वेद की किसी शाखा की देवतानुक्रमणी सदृश कोई ग्रन्थ रचा था । २. निरुक्त - इस के लिए कौण्ड भट्ट कृत वैयाकरणभूषणसार की काशिका व्याख्या पृष्ठ २६३ देखना चाहिए । ܘܕ ३. कोष – केशव ने अपने नानार्थार्णवसंक्षेप में शाकटायन के कोषविषयक अनेक उद्धरण दिये हैं जिन से विदित होता है कि शाकटायन ने कोई कोष ग्रन्थ भी रचा था । २५ १. द्र० - ऋक् सूत्रभाष्य । २. श्रच्छब्दस्योपसंख्यानम् । महाभाप्य १ । ४ । स्याङ्किविधिसमासणत्वेषूपसंख्यानम् । महाभाष्य १ । ४ । ६४ ॥ ३. श्वश्रूः श्वशुरयोषिति । पितृस्वसारस्त्वस्यार्थं व्याचष्टे शाकटायनः । भाग १, पृष्ठ १९ ॥ इत्यादि । ५८ ॥ अन्त शब्दा: ३०
SR No.002282
Book TitleSanskrit Vyakaran Shastra ka Itihas 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorYudhishthir Mimansak
PublisherYudhishthir Mimansak
Publication Year1985
Total Pages770
LanguageSanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy