SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 83
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भरतबाहुबलिमहाकाव्यम् ... मौनमुद्रामथोन्मुच्य , हृद्घटाभारतीरसम् । व्यक्तीचकार भूजानिवृषभध्वजनन्दनः ॥ ऋषभ-नन्दन महाराज बाहुबली ने मौन भंगकर अपने हृदय रूपी घटा से वाणी रूपी रस बरसाया। त्वया भरतभूभर्तभरती वाग्मिनां वर !। भाष्यलीलारसं नीता , सच्छिष्येण गुरोस्वि ॥ ... हे वाचाल प्रवर दूत ! तुमने महाराज भरत की वाणी का सुन्दर-सरस भाष्य किया है, जैसे कि शिष्य गुरु की वाणी का भाष्य करता है। . . दूत ! त्वत्स्वामिनो धाटयं , वाचालत्वं तवोद्धतम् ।। एतद्वयं ममात्यन्तं , हास्यमास्ये तनोति हि ॥ हे दूत। तुम्हारे स्वामी की धृष्टता और तुम्हारी. उद्धत वाचालता-ये दोनों मेरे मुंह पर अत्यधिक हास्य बिखेर रहे हैं। ऋषभध्वजवंशोयं , बुभूषेऽनेन पूर्वतः । पूर्वकायमेवातः , पश्चात्कर्तास्म्यहं ततः ॥ यह ऋषभ का वंश भरत से सर्वप्रथम शोभित हुआ है इसलिए यह इस वंश का पूर्वकर्ता है और उसके बाद का कर्ता तो मैं हूं। भूभृदाक्रमणे चित्रं , कि युगादेस्तनूरुहाम् । किं पादा अपि नोष्णांशोभूभृदाक्रमणोल्वणाः ? ऋषभ के पुत्रों के लिए भूभद्-राजाओं पर आक्रमण करना कोन सी आश्चर्य की बात है ? क्या सूर्य की किरणों का भूभृद्-पर्वतों पर आक्रमण करना स्पष्ट नहीं है ? १०. षट्खण्डाखण्डलत्वाच्च , दृप्तो मद्विग्रहादृते । मुक्त्वकं सिंहसंरम्भं , वन्तीव द्रुमभङ्गतः ॥ १. भूजानिः-भूः–पृथ्वी, जाया–पत्नी अस्ति यस्य सः भूजानिः-राजा। २. भूभृत्-राजा। ३. भूभृत्-पर्वत । ४. संरम्भ:-भावेश, तीव्रता (आवेशाटोपौ संरम्भे-अभि० ६।१३५)
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy