SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 82
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तृतीयः सर्गः दीप्रदन्तद्यतिज्योत्स्नादीप्तोष्ठाधरपल्लवम् । दधानः स्मितमुद्योतमिव पीयूषदीधितिः ॥ दूत की बातें सुनकर ऋषभ-नन्दन बाहुबली विकसित दंतपंक्ति की किरणों के प्रकाश से दीप्त अघरपल्लवों से मुस्कराने लगे, मानो कि चन्द्रमा प्रकाश को धारण कर रहा क्षिपन गुजारुणे नेत्रे , विद्रुमे इव वारिधिः । कोपवीचिचयोंद्रेकात् , स्वदोर्दण्डतटोपरि ॥ बाहुबली ने गुंजा की भाँति लाल आंखों को क्रोध रूपी तरंगमाला के उद्रेक से अपने भूजा-तट पर फेंका , मानो कि समुद्र ने तरंगमाला के वेग से आने तट पर दो विद्रुम फेंके हों। । ३. अमिमान्तमिवान्तस्तु , बहिर्यातुमिवोद्यतम् । धरन् शौर्यककुद्मन्तं , त्रुट्यदङ्गद बन्धनः ॥ बाहुबली शौर्य रूपी वृषभ को धारण कर रहे थे। वह अन्दर न समाता हुअा बाहिर पाने के लिए 'उद्यत हो रहा था। प्रबल शौर्य के कारण भुजाओं पर बंधे हुए बाजूबंध टूट-टूट कर गिर रहे थे। वहन बालातपारक्तसानुस्वर्णाद्रिविभ्रमम् । वपुषा कोपताम्रण , सततौन्नत्यशालिना ॥ बाहुबली का शरीर सतत उन्नत और कोप से रक्त था। उस समय वह बाल-सूर्य की भांति रक्त शिखर वाले मेरु की शोभा को पा रहा था। १. पीयूषदीधितिः--चन्द्रमा। २. अंगदं - बाजूबन्ध (केयूरमंगदं बाहुभूषा... अभि० ३।३२६) ।
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy