________________
पहला सर्ग
प्रतिपाद्य
भरत द्वारा प्रेषितं सुवेग नामक दूत का बाहुबली के प्रदेश में आगमन।
७६
श्लोक परिमाणछन्द
लक्षण
वंशस्थ .
. 'वदन्ति वंशस्थविलं जतौ जरौ-(एक जगण, एक तगण, एक जगण और एक रगण-11, ऽऽI, II, Is) इसके प्रत्येक चरण में १२ अक्षर होते हैं। उपेन्द्रवज्रा छन्द और इस छंद में यही अन्तर है कि इसके चारों चरणों का ग्यारहवां अक्षर लघु होता है ।