SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 331
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६८ भरतबाहुबलिमहाकाव्यम् जैसे सर्प कंचुकी को छोड़कर भाग जाता है, वैसे ही कुछ शत्रु-सुभट संग्राम-भूमी को छोड़कर भाग गए। जैसे कंजूस व्यक्ति उदारता को छोड़ देता है, वैसे ही कुछ सुभटों ने वीरता के व्रत को छोड़ दिया। ६०. सैन्यं भारतशक्रस्याऽसंख्यं संख्येयतां गतम् । प्राभातिकमिव व्योम , चरिष्णुमिततारकम् ॥ जैसे रात्रिकाल में आकाश में अपरिमित तारे होते हैं, किन्तु प्रभातवेला में वे परिमित ही रह जाते हैं, वैसे ही चक्रवर्ती भरत की सेना जो असंख्य थी- अपरिमित थी, वह भी संख्या में ही रह गई-परिमित ही रह गई। ६१. उत्साहाद् द्विगुणीभूते , बले च बहलोशितुः। . अल्पीयांसोऽपि भूयांसः , सोत्साहा युधि यद् भटाः॥ . . बाहुबली की सेना उत्साह से दुगुनी हो गई। क्योंकि युद्धकाल में उत्साहित सुभट थोड़े होने पर भी बहुत होते हैं। ६२. इत्यसादृश्यमालोक्य , सैययोः पतिरचिषाम् । , वेगादऽस्ताद्रिमालीनः , कालक्षेपो हि भद्रकृत् ॥ इस प्रकार दोनों पक्षों की सेनाओं की असदृशता देखकर सूर्य शीघ्र ही अस्ताचल पर जा छुपा । क्योंकि कालक्षेप कल्याणकर होता है। . ६३. स्कन्धावारं ततो यातां , स्वं स्वं सैन्ये उभे अपि । ___ मनःसंप्राप्तविश्राम, कर्णनेत्रे इवेन्द्रिये ॥ दोनों सेनाएं अपने-अपने शिविरों में चली गई, जैसे कान और आँख दोनों इन्द्रियां विश्रान्त मन में चली जाती हैं। १४. चक्रिपुत्रेषु शृण्वत्सु , सेनानीरेत्य चक्रिणम् । अभ्यधत्त वचस्त्वेवं , साहसोत्साहमेदुरम् ॥ सेनापति सुषेण चक्रवर्ती भरत के पास आया और चक्रवर्ती के पुत्र सुन सके वैसे साहस और उत्साह से स्निग्ध वाणी में बोला ६५. राजन् ! पुत्रेषु पश्यत्सु , भवदीयेष्वभज्यत । चमूर्बाहुबलेर्वोरैः, पद्मिनीव गजैस्तव ॥
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy