SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 243
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ . . भरतबाहुबलिमहाकाव्यम् है। उन कायर सुभटों को धिक्कार है जो अपमान से कलंकित प्राणों को धारण करते हुए जीते हैं।' २६. सुरभिस्त्वं यशःकुन्दैः', सुरभीकुरु मामपि । - मलये चन्दनायन्ते , सर्वेपि मारुहा यतः ॥ 'पतिदेव ! आप स्वयं वसंत ऋतु के समान हैं । मुझे भी आप यश रूपी कुन्द के फूलों से सुरभित करें। क्योंकि मलय पर्वत पर सारे वृक्ष चन्दन की भाँति महक देने वाले बन जाते हैं।' २७. यशश्चन्द्रोदये स्फोते , भटिमादिगण स्तव । रणव्योम्नि मटोत्तंस ! , मूनि न स्यात् परातपः ॥ . 'हे वीर शिरोमगे ! युद्व के नभस्तल में जब आपके पराक्रम के धागों से बुवा हुआ यशरूपी विस्तृत चन्दोवा तन जायेगा तब शत्रुओं का आतप आपके मस्तिष्क परनहीं पड़ेगा।' २८. उत्सङ्गसङ्गिनी तेऽस्तु , जयश्रीः समराङ्गणे ।' सपत्न्यापि तया बाद, नाऽहं सेा त्वयि प्रिय ! ॥ 'हे प्रिय | समरांगण में जयश्री आपके उत्संग में बैठी रहे । वह निश्चित ही मेरी सौत (सपत्नी) होगी, फिर भी मैं आपके प्रति ईर्ष्या नहीं करूंगी।' २९. ज्ञातस्त्वं सर्वदा कान्त ! , रतेऽपि करुणापरः। तत्त्वया न कृपा कार्या , वीर ! वैरिरणक्षणे ॥ 'नाथ ! मैंने सदा यही जाना कि आप संभोग में भी करुणापर हैं। किन्तु हे वीर ! शत्रुओं के साथ युद्ध करने के क्षण में आप कभी करुणा न करें।' ३०. मां विहाय यथा यासि , प्रमना स्त्वं रणाङ्गणे । न तथा वीरतां हित्वाऽत्रागम्यं भवता गृहे ॥ १. सुरभिः–वसन्त ऋतु (वसन्त इष्यः सुरभि:--अभि० २०७०) । २. यशःकुन्द:-कीतिकुन्दकुसुमः । ३. चन्द्रोदय:-चन्दोवा (अभि० ३।३४५) ४. गुणः-तन्तु (शुल्वं तन्त्री वटी गुण:-अभि० ३।५९२) ५. परः-शनुः, तस्य आतपः।। ६. प्रमना:-प्रसन्न चित्त वाला (प्रमना हृष्टमानस:-अभि० ३३६९)
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy