SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 145
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ११२ भरत बाहुबलि महाकाव्यम् विद्याधर संकुल राजमार्ग को छोड़कर आकाशमार्ग में चले गए। देवताओं तथा विद्याधरों के विमान - विहार के कारण विद्याधरों ने आकाश मार्ग को बहुत ही संकीर्ण अनुभव किया । १२. पृथ्वी पर चक्रवर्ती की सेना चल रही है और प्रकाश में विद्याधर अपने विमानों में जा रहे हैं । बीच में रजःकण छा रहे हैं। सेना को देखने के उत्सुक विद्याधरों ने 'पृथ्वी पर चलनेवाली सेना को देखने में हमारे सामने कोई विघ्न उपस्थित न हो' – इस भावना से वारुणास्त्र के द्वारा जल बरसा कर मध्यवर्ती रजःकणों को निरस्त कर दिया । १३. अन्तरोद्यत' रजोपि निरासे, वारुणप्रहरणाम्बुविसृष्ट्या । व्योम र्बल विलोकनशौण्डे:', पश्यतां न न इहास्त्विति विघ्नः ॥ व्योमगैरिति रजोम्बरमेतद्, दिक्सरोरुहदृशां चकृषे द्राक् । • प्रत्यदायि करिभिः पुनरासां नागजाम्बर मिव श्रुतिकीर्णम् ॥ विद्याधरों ने जल बरसा कर दिशां रूपी अंगनाओं के रज रूपी वस्त्र को खींच लिया और बदले में हाथियों के कानों से बिखरे हुए सिन्दूर का वस्त्र उन्हें दे दिया । १५. , १४. प्रक्षरन्मदजलैर्गज राजैजतिरूपमयमण्डनकान्तः । विद्युदन्तरचरैरिवमेधैरुन्नतत्वपरिचारिभिरीये ॥ ऊँचे होकर चलने वाले गजराज आगे बढ़े। उनके गंडस्थल से मद भर रहा था । वे स्वर्णमय मंडन की कांति के कारण ऐसे सुंदर लग रहे थे जैसे विद्युत् के बीच में विचरण करने वाले मेघ सुंदर लगते हैं । राजलोकनकृते समुपेतं भामिनीभिरधिकत्वरिताभिः । लोचनास्य कमलाभिरिताभिः ', फुल्लपद्मदलमानसशोभाम् ॥ , १. अन्तरोद्यतं ---- अन्तरा – मध्ये, उद्यतं – उड्डीयमानं । २. बलविलोकनशौण्डः – सेनानिभालनदक्षः । ३. नः - अस्माकम् । ४. दिक्सरोरुहदृशां - - आशाङ्गनानाम् । ५. नागजाम्बरं—सिन्दूररूपवस्त्रम् (नागजं - सिन्दूरं नागजं – अभि० ४। १२७ ।) ६. श्रुतिकीर्णम् – कर्णतालविक्षिप्तम् । ७. भामिनी के दो अर्थ हैं - सुन्दर स्त्री या कुपित स्त्री ( सा कोपना भामिनी स्यात् - अभि० ३।१७४) पंजिकाकार ने इसका अर्थ - पौरवधूएं किया है । ८. इताभिः - प्राप्ताभि;
SR No.002255
Book TitleBharat Bahubali Mahakavyam
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDulahrajmuni
PublisherJain Vishwa Bharati
Publication Year1974
Total Pages550
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy