SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 42
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन दर्शन में सम्यक्त्व का स्वरूप सूत्रकृतांग में भी इस विषय पर प्रकाश डाला है।' दशवैकालिक सूत्र में भी इसी विषय का दूसरे शब्दों में उल्लेख किया है । " आत्मोपम्य की भावना का इस सूत्र में दिग्दर्शन होता है और वह आत्मोपम्य ही ' साम्य ' है । उसी साम्य भावना को लेकर आगे विस्तारपूर्वक कहा है । २० इस प्रकार तीर्थंकरों द्वारा दिया गया यह उपदेश श्रद्धा को पुष्ट करता है । जहाँ श्रद्धा, विश्वास है वहाँ शंका को तनिक भी स्थान नहीं है । साधक को इस विषय में तनिक भी शंका नहीं करनी चाहिये उसके लिये कहा है कि - " शंका को छोड़कर परीषहों को संहन करके सम्यग्दर्शन को धारण कर । ११४ अन्यत्र भी कहा है कि " मुनि ने जिस श्रद्धा के साथ प्रव्रज्या अंगीकार की है उसी श्रद्धा का शंका को छोड़कर यावज्जीवन पालन करें । "५ इसी शंका त्याग का दशवैकालिक सूत्र में भी उल्लेख किया है तथा कहा है कि “ वितिगिच्छा समापन्न " अर्थात् श्रद्धान के फल में शंका करने वाला समाधि प्राप्त नहीं कर सकता है । ११६ सूत्रकृतांग एवं दशवैकालिक में भी स्थान-स्थान पर इसी का कथन किया है । हरिण जिस प्रकार शंकास्पद स्थानों में निःशंक और निःशंक १. देखी-सूत्रकृतांग चतु खण्ड प्रथम अध्य० सू० १५, पृ० ८७ ॥ २. दश०, अध्य० ४, गा० २९, एवं अध्य० ६, गा० १० ॥ ३. आचा० चतु० अध्ययन, प्रथम उद्देशक ॥ ४. चिच्चा सब विसुत्तियं फासे सम्यिदंसणं । आचा. अ. ६ उ.२ पृ. ४५९ ५. जाए सद्धाए णिक्खते तमेव अणुपालेजा विजहित्ता विसोत्तियं । अध्य. १, उद्देशक ३, गाथा १९, पू. ४९ ६. वितिमिच्छासमावन्त्रेण अप्पाणेण नो लहइ समाहिं”, आचा० अ० ५, उ०५, गा० १६३. ७. सूत्रकृ० तृतीय अध्य०, उद्दे० ३, गा० १५ । दश० ९, गा० १० ॥
SR No.002254
Book TitleJain Darshan me Samyaktva ka Swarup
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSurekhashreeji
PublisherVichakshan Smruti Prakashan
Publication Year1988
Total Pages306
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size19 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy