________________
पाठ
उदाहरण वाक्य :
तुम्हे = तुम दोनों/तुम सब तुम्हे नमित्था = तुम दोनों नमन करते हो। तुम्हे पढित्था = तुम सब पढ़ते/पढ़ती हो । तुम्हे जाणित्था = तुम सब जाते हो। तुम्हे चिंतित्था = तुम दोनों चिंतन करते हो। तुम्हे इच्छित्था = तुम सब इच्छा तुम्हे सुणित्था = तुम सब सुनते/सुनती हो।
करते हो। तुम्हे पासित्था = तुम सब देखते हो। तुम्हे भुंजित्था = तुम सब भोजन करते हो। तुम्हे पिवित्था = तुम दोनों पीते हो। तुम्हे चलित्था = तुम सब चलते/चलती हो । तुम्हे गच्छित्था = तुम जाते/जाती हो। तुम्हे भमित्था = तुम घूमते/घूमती हो। तुम्हे धावित्था = तुम सब दौड़ते हो। तुम्हे णच्चित्था = तुम सब नाचते हो।' तुम्हे खेलित्था = तुम सब खेलती हो। तुम्हे जयित्था = तुम दोनों जीतते हो। तुम्हे हसित्था = तुम सब हँसते हो। तुम्हे सेवित्था = तुम सेवा करते हो। तुम्हे सयित्था = तुम सोते/सोती हो। तुम्हे लिहित्था = तुम सब लिखते हो। प्राकृत में अनुवाद करो : ____ तुम सब दौड़ते हो। तुम सब जानती हो। तुम सब नमन करते हो।
तुम दोनों सुनती हो। तुम दोनों पीते हो। तुम सब घूमते हो। तुम सब हँसती हो।
तुम सब इच्छा करते हो। तुम सब नाचते हो। तुम सब जीतते हो। प्रयोग वाक्य : - तुम्हे अत्थ पढित्था
तुम सब यहाँ पढ़ते हो। तुम्हे तत्थ खेलित्था
तुम सब वहाँ खेलते हो। तुम्हे सइ भुंजित्था
तुम दोनों एक बार भोजन करती हो। तुम्हे मुह चिंतित्था
तुम सब बार-बार चिंतन करते हो। तुम्हे सया सेवित्था
तुम सब सदा सेवा करती हो। तुम्हे दाणिं सयित्था
तुम दोनों इस समय सोती हो। तुम्हे सणिअं चलित्था
तुम सब धीरे चलते हो। तुम्हे झत्ति गच्छित्था = तुम दोनों शीघ्र जाती हो। तुम्हे अग्गओ पासित्था = तुम सब आगे देखते हो।
तुम्हे ण लिहित्था _ = तुम सब नहीं लिखते हो। प्राकृत में अनुवाद करो :
तुम सब बार-बार चिंतन करती हो। तुम दोनों सदा सेवा करती हो। तुम सब इस समय सोते हो। तुम दोनों धीरे चलते हो। तुम सब आगे देखते हो।
खण्ड १