________________
पाठ
उदाहरण वाक्य : सो
नमइ = वह नमन करता है । सो जाणइ = वह जानता है ।
1
सो इच्छइ = वह इच्छा करता है सो पासइ = वह देखता है।
सो पिवइ = वह पीता है ।
सो गच्छइ = वह जाता 1
सो धावइ = वह दौड़ता है । सो खेलइ = वह खेलता है ।
सो हसइ = वह हँसता है । सो सयइ = वह सोता है |
प्राकृत में अनुवाद करो
:
प्रयोग वाक्य :
सो अत्थ पढइ
सो तत्थ खेल
वह दौड़ता है। वह जानता है। वह नमन करता है। वह सुनता है। हँसता है। वह इच्छा करता है ।
वह पीता है। वह घूमता है। वह नाचता है। वह जीतता है।
वह
सो सइ भुंजइ सोहुचि सो सया सेवइ
सो दाणि स
सो सणिअं चल
सो झत्ति गच्छ
सो अग्गओ पास सोण लिह
प्राकृत में अनुवाद करो :
=
=
=
५.
= वह (पुल्लिंग)
सो पढइ = वह पढ़ता है । सो चिंतइ = वह चिंतन करता सो सुइ = वह सुनता है । सो भुंजइ = वह भोजन करता है । .
सो चलइ = वह चलता है ।
=
सो भमइ = वह घूमता है।
सो णच्चइ = वह नाचता है । -
सो जयइ = वह जीतता है ।
सो सेवइ = वह सेवा करता है । सो लिइ = वह लिखता है ।
वह यहाँ पढ़ता है । वह वहाँ खेलता है ।
. वह एक बार भोजन करता
है 1
वह बार-बार चिंतन करता है।
वह सदा सेवा करता
1
वह इस समय सोता है ।
वह धीरे चलता है ।
वह शीघ्र जाता है ।
वह आगे देखता है।
वह नहीं लिखता है ।
वह एक बार पढ़ता है।
वह वहाँ भोजन करता है I
वह इस समय खेलता है। वह यहाँ रहता है। वह आगे देखता है।
प्राकृत स्वयं-शिक्षक