________________
छेवसुत्ताणि ४ एकाकी विहार समाचारी-किस समय किस अवस्था में अकेले विहार
करना चाहिए, इस बात का ज्ञान कराना । ___ यह आचार विनय है।
सूत्र १७
प्र०-से किं तं सुय-विणए ? उ०-सुय-विणए चउन्विहे पण्णत्ते । तं जहा१ सुत्तं वाएइ,
२ अत्थं वाएइ, ३ हियं वाएइ,
४ निस्सेसं वाएइ। से तं सुय-विणए । (२) प्रश्न-भगवन् ! श्रुतविनय क्या है ? उत्तर-श्रुतविनय चार प्रकार का कहा गया है । जैसे१ सूत्रवाचना-मूल सूत्रों का पढ़ाना। २ अर्थवाचना—सूत्रों के अर्थ का पढ़ाना । ३ हितवाचना-शिष्य के हित का उपदेश देना। ४ निःशेषवाचना-प्रमाण, नय, निक्षेप, संहिता, पदच्छेद, पदार्थ, पदविग्रह, चालना (शंका) प्रसिद्धि (समाधान) आदि के द्वारा सूत्रार्थ का यथाविधि समग्र अध्यापन करना-कराना। यह श्रुतविनय है।
सूत्र १८
प्र०--से किं तं विक्खेवणा-विणए ? उ०—विक्खेवणा-विणए चउन्विहे पण्णत्त । तं जहा१ अदिट्ठ-धम्म दिट्ठ-पुत्वगत्ताए विणयइत्ता भवइ, २ दिट्ठपुव्वगं साहम्मियत्ताए विणयइत्ता भवइ, ३ चुय-धम्माओ धम्मे ठावइत्ता भवइ, ४ तस्सेव धम्मस्स हियाए, सुहाए, खमाए, निस्सेसाए, अणुगामियत्ताए
अब्भुट्ठत्ता भवइ। से तं विक्खेवणा-विणए। (३)