________________
छेवसुत्ताणि २ विचय-वाचक-विचारपूर्वक अध्यापन करनेवाला होना। ३ परिनिर्वाप्य-वाचक-योग्यतानुसार उपयुक्त पढ़ाने वाला होना। ४ अर्थनिर्यापक-अर्थ-संगति-पूर्वक नय-प्रमाण से अध्यापन कराने वाला होना। यह चार प्रकार की वाचना-सम्पदा है।
सूत्र ८
प्र०-से कि तं मइ-संपया ? उ०-मइ-संपया चउन्विहा पण्णत्ता, तं जहा१ उग्गह-मइ-संपया,
२ ईहा-मइ-संपया . ३ अवाय-मइ-संपया
४ धारणा-मइ-संपया। प्रश्न--भगवन् ! मति-सम्पदा क्या है ? उत्तर-मतिसम्पदा चार प्रकार की कही गई है। जैसे१ अवग्रह-मतिसम्पदा-सामान्य रूप से अर्थ को जानना । २ ईहा-मतिसम्पदा- सामान्य रूप से जाने हुए अर्थ को विशेष रूप से । ___जानने की इच्छा होना। ३ अवाय-मतिसम्पदा-ईहित वस्तु का विशेष रूप से निश्चय करना । ४ धारणा-मतिसम्पदा--ज्ञात वस्तु का कालान्तर में स्मरण रखना ।
सूत्र ६
प्र०—से कि तं उग्गह-मइ-संपया ? उ०-उग्गह-मइ-संपया छव्विहा पण्णता, तं जहा१ खिप्पं उगिण्हंइ,
२ बहुं उगिण्हेइ, ३ बहुविहं उगिण्हेइ,
४ धुवं उगिण्हेइ, ५ अणिस्सियं उगिण्हेइ,
६ असंदिद्ध उगिण्हेइ । से तं उग्गह-मइ-संपया। प्रश्न-भगवन् ! अवग्रह-मतिसम्पदा क्या है ? उत्तर---अवग्रह-मतिसम्पदा छह प्रकार की कही गई । जैसे१ क्षिप्र-अवग्रहणता–प्रश्न आदि को शीघ्र ग्रहण करना। २ बहु-अवग्रहणता-बहुत अर्थों का ग्रहण करना।