SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 50
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ३० : महावीर निर्वाणभूमि पावा : एक विमर्श मल्लराष्ट्र-प्राग्बुद्धयुग मल्लराष्ट्र की स्थापना के पूर्व यह क्षेत्र कोशल राज्य में था । ब्राह्मणग्रन्थों तथा उपनिषदों में विदेहराज जनक के काल के उत्तरभारत की राजनैतिक स्थिति पर कुछ प्रकाश डाला गया है । इन ग्रन्थों के अनुसार उत्तरभारत में विदेह के अतिरिक्त ९ महत्त्वपूर्ण राज्य थे' - (१) गन्धार (२) केकय (३) मद्र (४) उशीनर (५) मत्स्य (६) कुरु (७) पंचाल (८) काशी (९) कोशल वैदिक साहित्य से इन राज्यों की भौगोलिक सीमा पर प्रकाश नहीं पड़ता है । अतः इनकी भौगोलिक स्थिति जानने के लिए वेदों के पश्चात्तवर्ती साहित्य को अध्ययन का आधार बनाना होगा । रायचौधुरी र के अनुसार वस्तुतः वर्तमान अवध ही प्राचीन कोशल राज्य था । उत्तर में इसकी सीमा नेपाल की पहाड़ियों की तलहटी तक फैली हुई थी । पूर्वदिशा में सदानीरा नदी इसे विदेह से अलग करती थी । सदानीरा किसी समय आर्य जगत की पूर्वी सीमा थी इसके दूसरी ओर विस्तृत जंगल था । ब्राह्मण लोग इस प्रदेश में नहीं जाते थे । परन्तु माधव विदेह की इस प्रदेश पर विजय के पश्चात् यहाँ विदेह के समृद्ध राज्य की स्थापना • हुई थी । माधव विदेह वृत्तान्त से स्पष्ट है कि कोशल- राज्य पर ब्राह्मणों का आधिपत्य विदेह से पूर्व हुआ था । कोशल के दक्षिण में सर्पिका अथवा स्यन्दिका नामक नदी थी और पश्चिम में गोमती, जो नैमिषारण्य से होकर बहती थी । यह नदी कोशल तथा पांचाल सहित अन्य राज्यों के बीच सीमा रेखा का कार्य करती थी । वैदिक साहित्य में कोशल के किसी 1 ९. रायचौधुरी, एच० सी०, प्राचीन भारत का राजनीतिक इतिहास, पृ० ४८ । २. वही, पृ० ६२-६३ । Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002135
Book TitleMahavira Nirvan Bhumi Pava Ek Vimarsh
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhagwati Prasad Khetan
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1992
Total Pages268
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & History
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy