SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 83
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ यशोधरचरित्र की लोकप्रियता ३८. यशोधर- जयमाल नाम से हिन्दी में एक रचना एक गुटके में उपलब्ध है । इसके रचयिता या रचनाकाल का पता नहीं चलता । ३९. सोमदत्तसूरि ने हिन्दी में यशोधररास लिखा । इसके रचनाकाल आदि का पता नहीं चलता । यह बधीचन्दजी का मंदिर, जयपुर में गुटका संख्या ४८, वेष्टन संख्या १०१३ (ख) में सुरक्षित है । १९ ५५ ४०. यशोधरचरित्र भाषा नाम से एक पाण्डुलिपि उपलब्ध है, जिसके रचयिता आदि का पता नहीं चलता । ४१. पं० लक्ष्मीदास ने पुरानी हिन्दी में यशोधरचरित्र लिखा । लक्ष्मीदास ने अपनी कृति के प्रारम्भ में कहा है कि उन्होंने पद्मनाभ की शैली और विधा के आधार पर यशोधरचरित्र की रचना की । ४२. जिनचन्द्रसूरि ने पुरानी गुजराती में यशोधरचरित्र लिखा । सम्भवतया जिनचन्द्रसूरि १६वीं शती के विद्वान् थे । ४३. देवेन्द्र ने पुरानी गुजराती में यशोधररास लिखा । ४४. लावण्यरत्न ने सं० १५७३ (१५१६ ई०) में गुजराती में यशोधरचरित्र लिखा । ४५. लावण्यरत्न के समान ही मनोहरदास ने भी सं० १६७६ (१६१९ ई०) में गुजराती में यशोधरचरित्र लिखा । ४६. ब्रह्मजिनदास ने सं० १५२० (१४६३ ई०) में यशोधररास लिखा । ४७. इसी तरह जिनदास ने सं० १३७० (१६१३ ई०) में यशोधररास लिखा । ४८. विवेकराज ने संवत् १५७३ में यशोधररास लिखा । ४९. यशोधरकथा चतुष्पदी के नाम से एक ओर गुजराती पाण्डुलिपि प्राप्त होती है । इसके रचयिता आदि का पता नहीं चलता । ० ५०. एक अज्ञात लेखक ने तमिल भाषा में यशोधरचरित्र लिखा । इसका समय १०वीं शताब्दी है और सम्भवतः यह वादिराज की कृति है । १६. वहीं, भाग ३, पृ० १२६ २०. लिंबडीना जैन ज्ञान भण्डारनी हस्तलिखित प्रतियानु सूची पत्र, पृ० १२३ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy