SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 261
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ललित कलाएँ और शिल्प - विज्ञान १६. मृदंग ५५ भरत ने इसे पुष्करत्रय ५६ सोमदेव ने मृदंग का दो बार उल्लेख किया है । में गिनाया है । इसका खोल मिट्टी का बनता है इसीलिए इसका नाम मृदंग पड़ा। इसके दोनों मुँह चमड़े से मढ़े जाते हैं । मृदंग खड़े होकर गले में डालकर तथा बैठकर सामने रखकर हाथों से बजाते हैं । संगीतरत्नाकर में मर्दल का वर्णन करते हुए कहा है कि मर्दल के ही प्रकार विशेष को मृदंग कहते हैं । बंगाल में अभी जिसे खोल कहा जाता है, उसी से मृदंग की पहचान करना चाहिए | ५७ २०. भेरी ५. सोमदेव ने भेरी का एक बार उल्लेख किया है । यह मृदंग जाति का वाद्य है जो तीन हाथ लम्बा दो मुँह वाला, धातु का बनता है । मुख का व्यास एक हाथ का होता है । दोनों मुँह चमड़े से मढ़े होकर डोरियों से कसे रहते हैं। और उनमें कांसे के कड़े पड़े रहते हैं । संगीतरत्नाकर में लिखा है कि यह तांबे की बनी तीन बालिस्त लम्बी होती है । यह दाहिनी ओर लकड़ी तथा बायीं ओर हाथ से बजायी जाती है । ५९ २१. तूर्य या तूर ० यशस्तिलक में तूर्य के लिए तुर्य मोर तूरी" दो शब्द आये हैं । यशोधर के राज्याभिषेक के समय तूर्य बजाये गये । २३३ तूर एक प्रकार का सुषिर वाद्य है । आजकल इसे तुरही कहा जाता है । तुरही के अनेक रूप देखने में आते हैं। दो हाथ से चार हाथ तक की तुरही बनती है । इसका रूप भी कलात्मक होता है । ५५. पृ० ४८६, पृ० ३८४ उत्त० ५६. नाट्यशास्त्र ६३।१४-१५ ५७. संगीतरत्नाकर ६।१०२७ ५८. पृष्ठ ३८४ उत्त० ५६. संगीतरत्नाकर ६।११४८-५७ ६०. सतूर्यनिनदम् । पृ० १८४ हि० ६१. तूरस्वरः परुषः । - पृ० ६३ हि० शवतूरम् । पृ० वही Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy