SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 224
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १९६ कार्षापण 38 कार्षापण प्राचीन भारत का सबसे प्रसिद्ध सिक्का था । यह चांदी का बनता था । मनुस्मृति में इसे ही धरण और राजतपुराण ( चाँदी का पुराण ) भी कहा है । पाणिनि ने इन सिक्कों को आहत कहा है । उसी के अनुसार ये अंगरेजी में पंच मार्ड के नाम से प्रसिद्ध हैं । ये सिक्के बुद्ध-युग से भी पुराने हैं तथा भारतवर्ष में ओर से छोर तक पाये जाते हैं । अब तक लगभग पचास सहस्र से भी अधिक चाँदी के कार्षापण मिल चुके हैं । ४० मनुस्मृति के अनुसार चांदी के कार्षापण या पुराण का वजन बत्तीस रत्ती था। सोने या ताँबे के कर्ष का वजन अस्सी रत्ती था । यशस्तिलक का सांस्कृतिक अध्ययन कार्षापण की फुटकर खरीज़ भी होती थी । अष्टाध्यायी, जातक तथा अर्थशास्त्र में इसकी सूचियाँ आयी हैं । अष्टाध्यायी में कार्षापण को केवल पण कहा है । इसके अर्ध, पाद, त्रिमाष, द्विमाष, अध्यर्ध या डेढ़ माष, माष और अर्धमाष का उल्लेख है । कात्यायन ने इन में काकणी और अर्धकाकणी नाम और जोड़े हैं । जातकों में कहापण, अड्ढ, पाद या चत्तारोमासक, तयोमासक, द्वैमासक, एकमासक और अड्डमासक नाम आये हैं । अर्थशास्त्र में पण, अर्धपण, पाद, अष्टभाग, माणक, अर्धमाणक, काकणी तथा अर्धकाकणी नाम आये हैं । ४१ सुवर्ण निष्क की तरह सुवर्ण एक सोने का सिक्का था। अनगढ़ सोने को हिरण्य कहते थे और उसी के जब सिक्के ढाल लेते तो वे सुवर्ण कहलाते थे । ૪૨ सुवर्ण का वजन मनुस्मृति के अनुसार अस्सी रत्ती या सोलह माषा होता था । कौटिल्य ने एक कर्ष अर्थात् अस्सी गुंजा ( लगभग १५० ग्राम ) के बराबर सुवर्ण का वजन बताया है । बहुत प्राचीन सुवर्ण उपलब्ध नहीं होते फिर भी गुप्त युग के जो सुवर्ण सिक्के मिले हैं उनका वजन प्रायः इतना ही है । ४३ ३८ द्वे कृष्णले समधृते विज्ञ यो रौप्यमाषकः । ते षोडश स्याद्धरणं पुराणश्चैव राजत ।। ८।१३५-३६ ३६. अष्टाध्यायी, ५। २] १२० Jain Education International - ४०. अग्रवाल ४१. वही ४२. भण्डारकर - प्राचीन भारतीय मुद्राशिल्प, पृ० ५१ ४३. अग्रवाल - पाणिनिकालीन भारतवर्षं, पृ० २५३ पाणिनिकालीन भारतवर्ष, पृ० २५६ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy