SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 201
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ यशस्तिलककालीन सामाजिक जीवन १७३ (२१-२४) बल, धर्म, वय और जव - उत्तम, मध्यम तथा श्रधम बल । (२५) अंश - ब्रह्मादि श्रंशों में से किस श्रंश वाला है । (२६) गति — कैसा चलता है । (२७) रूप-रूप कैसा है । (२८) सत्त्व - सत्त्व कैसा है । (२९) स्वर (३०) अनूक (३१) तालु (३२) अन्तरास्य - मुँह का भीतरी भाग (३३) उरोमणि - हृदय (३४) विक्षोभकटक -- श्रोणिफलक (३५) कपोल (३६) सृक्व (३७) कुम्भ – सिर (३८) कन्धरा - ग्रीवा (३६) केश (४०) मस्तक (४१) आसनावकाश - बैठने का स्थान (पीठ) (४२) अनुवंश - रीढ़ (४३) कुक्षि- काँख (४४) पेचक — पूंछ का मूल भाग (४५) वालधि - पंछ (४६) पुष्कर - शुण्डाग्रभाग (४७) अपर-पुट्ठ (४८) कोश - भेद करिकलाभ नामक बन्दी ने जो चौबीस पद्य पढ़े उनमें भी गजशास्त्र सम्बन्धी कई सिद्धान्त प्रतिफलित होते हैं । गजोत्पत्ति गजोत्पत्ति के सम्बन्ध में यशस्तिलक में तीन पौराणिक तथ्यों का उल्लेख हुआ है Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy