SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 110
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८२ यशस्तिलक का सांस्कृतिक अध्ययन ३६. अनगार जो शरीररूपी घर में भी उदासीन होता है उसे अनगार कहते हैं । ५५ ३७. शुचि जो श्रात्मा को मलिन करने वाले कर्मरूपी दुर्जनों से सम्पर्क नहीं रखता वह शुचि कहलाता है । ५६ ३८. निर्मम जो धर्म और कर्म के फल के प्रति उदासीन है तथा अधर्माचरण से निवृत्त आत्मा ही जिसका परिच्छद है उसे निर्मम कहते हैं । ५७ ३६. मुमुक्षु जो पुण्य और पाप दोनों कर्मों से रहित हैं वे मुमुक्षु कहलाते हैं । ५८ ४०. शंसितव्रत जो ममता, अहंकार, मान, मद तथा मत्सर रहित है तथा निन्दा और स्तुति में समान बुद्धि रखता है, उसे शंसितव्रत कहते हैं । ५९ ४१. वाचंयम जो आम्नाय के अनुसार तत्त्व को जानकर उसी का एक मात्र ध्यान करता है, उसे वाचंयम कहते हैं । पशु की तरह मौन रहने वाला वाचंयम नहीं । ६० ४२. अनूचान जिसका मन श्रुत ( शास्त्र) में, व्रत में, ध्यान में, संयम में, नियम में तथा यम में संलग्न रहता है, उसे अनूचान कहते हैं । ६१ ५५. योनीहो देहगेहेऽपि सोडनगारः सतां मतः ॥ कल्प ४४, लो० ८६२ ५६. आत्मशुद्धिकरैर्यस्य न संग ः कर्मदुर्जनैः । स पुमान् शुचिराख्यातो नाम्बुसंप्लुतमस्तकः ॥ - कल्प ४४, ५७. धर्मकर्मफलेऽनीहो निवृत्तोऽधर्मकर्मणः । तं निर्मममुशन्तीह केवलात्मपरिच्छदम् ॥ - कल्प ४४, श्लो० ८६४ ५८. यः कर्म द्वितयातीतस्तं मुमुतुं प्रचक्षते । - कल्प ४४, श्लो० ८६५ ५९. निर्ममो निरहंकारो निर्मानमदमत्सरः । निन्दायां संस्तवे चैव समधीः शंसितव्रतः ॥ -कल्प ४४, श्लो० ८६६ ६०. योऽवगम्य यथाम्नायं तत्त्वं तत्त्वैकभावनः । Jain Education International वाचंयमः स विज्ञेयो न मौनी पशुवन्नरः ॥ - कल्प ४४, श्लो० ८६७ ६१. श्रुते व्रते प्रसंख्याने संयमे नियमे यमे । यस्योच्चैः सर्वदा चेतः सोऽनूचानः प्रकीर्तितः ॥ —कल्प ४४, लो० ८६३ For Private & Personal Use Only श्लो० ८६८ www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy