SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 105
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ . यशस्तिलककालीन सामाजिक जीवन सोमदेव के अनुसार कापालिक त्रिक मत को मानते थे । त्रिक मत के अनुसार मद्य-मांस पी-खाकर प्रसन्नचित्त होकर बायीं ओर स्त्री को बिठाकर स्वयं भी शिव और पार्वती के समान आचरण करता हुआ शिव की आराधना करे । २८ ५. कुमारश्रमण (९२) बाल्यवस्था में जो लोग साधु हो जाते थे उन्हें कुमारभ्रमण कहा जाता था । सोमदेव ने कुमारश्रमण के लिए 'असं' जातमदनफसङ्ग' विशेषण दिया है । एक स्थान पर श्रमण संघ (९३) का भी उल्लेख है । उक्त दोनों स्थलों पर श्रमण शब्द जैन साधु के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है । ६. चित्रशिखण्डि (९२). चित्रशिखण्डि का अर्थ श्रुतदेव ने सप्तर्षि किया है । मरीचि, अङ्गिरा, अत्रि, पुलस्त्य, पुलह, ऋतु और वशिष्ठ, ये सात ऋषि सप्तर्षि कहलाते थे । सोमदेव ने इसका विशेषरण 'सब्रह्मचारिता' दिया है । ये सात ऋषि आचार, विचार और साधना में समान होने के कारण ही एक श्रेणी में बाँधे गये । इन ऋषियों के शिष्य भी संभवत: चित्रशिखण्डि के नाम से प्रसिद्ध हो गये हों । ७. जटिल (४०६ उत्त० ) यशस्तिलक में जैनों के लिए जटिलों के साथ आलाप, आवास और सेवा का निषेध किया गया है | २९ जटिल भी शैव मत वाले साधु कहलाते थे । ८. देशयति (२६५, ४०६ उत्त० ) देशयति या देशव्रती एकादश प्रतिमाधारी जैन श्रावक को कहते हैं । मुनि के एकदेश संयम का पालन करने के कारण इसे देशव्रती कहा जाता है । यह श्रावक या तो दो चादर और एक लंगोटी रखता है या केवल एक लंगोटी मात्र । चादर और लंगोटी वाले को क्षुल्लक तथा केवल लंगोटी वाले को ऐलक कहा जाता है । ६. देशक (३७७ उत्त० ) जो जैन साधु पठन-पाठन का कार्य करते हैं उन्हें उपाध्याय कहा जाता है । उपाध्याय के अर्थ में यशस्तिलक में 'देशक' शब्द आया है । ७७ २८. तथा च त्रिकम नोक्ति - ' मदिरामादमेदुरवदनस्त (सरसप्रसन्न हृदयः सव्यपार्श्व विनिवेशितशक्तिः शक्तिमुद्रासनधरः स्वयमुमामहेश्वरायमाणः कृष्णया सर्वाणीश्वरमाराधयेदिति । पृ० २६६, उत्त० २६. जटिल, जीवकादिभि: । सहावासं सहालाप तत्सेवां च विवर्जयेत् । - पृ० ४०६ Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.002134
Book TitleYashstilak ka Sanskrutik Adhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGokulchandra Jain
PublisherParshwanath Shodhpith Varanasi
Publication Year1967
Total Pages450
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy